यूपी में है एमपी के नए सीएम Mohan Yadav की ससुराल, उज्जैन में निभाई गई थीं शादी की रस्में

विधायक मोहन यादव (Mohan Yadav) को एमपी का नया सीएम बनाया गया है. इसको लेकर उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है. ये जश्न और खुशी एमपी के साथ ही यूपी के एक शहर में भी देखने को मिल रही है. इसकी राजनीतिक नहीं बल्कि एक खास वजह है.

Advertisement
मोहन यादव और सीमा यादव. मोहन यादव और सीमा यादव.

महेश शर्मा

  • सुल्तानपुर ,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

मध्य प्रदेश की उज्जैन साउथ विधानसभा सीट से विधायक मोहन यादव को बीजेपी ने सीएम पद की जिम्मेदारी दी है. इसको लेकर उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है. ये जश्न और खुशी एमपी तक ही सीमित नहीं है. यूपी के सुल्तानपुर में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसकी राजनीतिक नहीं बल्कि एक खास वजह है.

दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति में पैर जमाने वाले मोहन यादव की ससुराल यूपी के सुल्तानपुर जिले में है. गांव कुर्रा दड़वा (फुलौना के निकट) और वर्तमान में नगर के डिहवा विवेकानंद नगर मोहल्ला निवासी ब्रह्मादीन यादव (96) की बेटी से उनकी शादी हुई थी. 

Advertisement

'1994 में मोहन यादव जी के साथ हुई थी बहन सीमा की शादी'

मोहन यादव के सबसे छोटे साले विवेकानंद यादव ने बताया कि बहन सीमा यादव की शादी साल 1994 में मोहन यादव जी के साथ हुई थी. शादी की सभी रस्में उज्जैन में निभाई गई थीं. हम लोगों ने वहां जाकर बहन की शादी की थी.

वहीं, छह महीने पहले मोहन जी की माता जी का निधन हुआ था. इस दौरान सीमा मायके सुल्तानपुर आई थीं. विवेकानंद ने आगे बताया कि 96 साल के उनके पिता ब्रह्मानंद की तबीयत खराब चल रही है. इस वजह से मोहन यादव सुल्तानपुर हुए थे.  

देखें वीडियो...

उन्होंने बताया कि तीन भाइयों में सीमा अकेली बहन हैं. उनके पति के सीएम बनने की खुशी से जनपद वासियों में बहुत खुशी है. एमपी के नए सीएम बने मोहन यादव 1994 में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री थे. तब से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे. उनके पिता एमपी के टीआरएस कॉलेज (रीवा जनपद) में प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement