Lucknow: 14 साल से किराए पर रह रहे युवकों ने की मालिक की हत्या... मकान पर कब्जा करना चाहते थे आरोपी

यूपी की राजधानी लखनऊ में दो किराएदारों ने मकान मालिक की हत्या कर दी. दोनों 14 साल से किराए पर रह रहे थे. दोनों ने मकान को हड़पना चाहते थे. इसी को लेकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में रहने वाले बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या किराएदारों ने की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि किराएदार मकान पर कब्जा करना चाहते थे. इसी को लेकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को रेनकोट पहनाकर गाड़ी में रखा और इंदिरा नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अशियाना इलाके में रहने वाले बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या उसी के मकान में 14 साल से किराए पर रह रहे दो भाइयों सुखविंदर सिंह और अजीत सिंह ने की थी. दोनों मकान पर कब्जा करना चाहते थे.

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नरूला जी (मकान मालिक) के मकान में वे 14 साल से किराएदार थे. उस मकान को हड़पना चाहते थे. जिस दिन हत्या हुई, उस दिन घर पर ब्रोकर आया था, जिसके जरिए घर बेचने का प्रयास किया था. ब्रोकर के चले जाने के बाद किराएदारों और मकान मालिक के बीच बहस हो गई.

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मारने वाले कांस्टेबल की भी हुई मौत, ट्रामा सेंटर में था भर्ती

दोनों आरोपियों ने मकान मालिक को धक्का मार दिया, जिसके चलते उनके सिर में चोट लग गई. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मकान मालिक का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रेनकोट में लपेटकर बाइक पर रखा और इंदिरा नहर में बॉडी को फेंक आए.

Advertisement

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एसडीआरएफ, फ्रंट पीएससी, पुलिस और गोताखोरों को शव तलाशने में लगाया गया. काफी सर्च के बाद डेड बॉडी रायबरेली से बरामद हुई थी. परिजनों ने बॉडी की पहचान कर ली है.

वारदात में इस्तेमाल बाइक, रस्सी और रेनकोट जब्त कर लिया गया है. मृतक के हाथ से अंगूठियां निकालकर झाड़ियों में फेंक दी थीं, ताकि पुलिस को मामला लूट और हत्या का लगे. जब यह घटना हुई तो उस दौरान घर पर कोई नहीं था. आरोपी किराएदार सुखविंदर सिंह हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है. वहीं अजीत सिंह उर्फ टीटू एक कैमरा कंपनी में मैनेजर है. फिलहाल दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement