लखनऊ में MBBS में एडमिशन के नाम पर 25 लाख रुपये के ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक छात्रा को दक्षिण भारत के कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर जालसाज ने 25 लाख रुपए ऐंठ लिए. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी ठग की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
खुद को बताया एजुकेशन फाउंडेशन का डायरेक्टर
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में रहने वाली छात्रा को गोमती नगर में रहने वाले आरोपी गगन ने खुद को एक एजुकेशन फाउंडेशन का डायरेक्टर बताया. साथ ही उसने छात्रा को यह भी कहा कि वह दक्षिण भारत के बड़े इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का काम करता है. ऐसे में वह साउथ के अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिला देगा.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
गगन की बातों में छात्रा आ गई है. जिसके बाद छात्रा से गगन ने 25 लाख रुपए ले लिए. हालांकि जब एडमिशन नहीं हुआ तो छात्रा ने आरोपी से पैसे मांगे. लेकिन आरोपी गगन पैसे देने से मुकर गया. उसके बाद पीड़ित परिवार ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह का कहना है कि छात्रा को एडमिशन दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. छात्रा और उसके परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गगन की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आशीष श्रीवास्तव