'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...', यूपी में धुआंधार हुआ पोस्टर वॉर, लखनऊ में सपा दफ्तर के सामने अखिलेश की तस्वीर के साथ नई होर्डिंग

लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर एक बार फिर ऐसा पोस्टर लगा है, जो सुर्खियों में आ गया है. दरअसल इस पोस्टर के जरिए सपा की ओर से सीएम योगी के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' का पलटवार किया गया है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा है- 'मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे...PDA जोड़ेगी और जीतेगी.'

Advertisement
लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा पोस्टर लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा पोस्टर

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर अकसर चर्चाओं में आ जाते हैं. यही वजह है प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नेता और विधायक सपा कार्यालय के बाहर अपने पोस्टर लगवाते हैं. यहां एक बार फिर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगवाया गया है, जोकि सुर्खियों में आ गया है. इसमें 'बंटेंगे तो कटेंगे' का जवाब दिया गया है. होर्डिंग पर लिखा है- 'मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे... पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.' 

Advertisement

सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ ये पोस्टर पार्टी के नेता अमित चौबे की ओर से लगवाया गया है, जोकि महराजगंज जिले की फरेंदा सीट से दावेदारी कर रहे हैं. इस पोस्टर के जरिए समाजवादी पार्टी की ओर से बीजेपी पर हमला किया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सभाओं में हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात करते हैं. हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर उन्होंने नारा दिया था- 'बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.' 

इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के बाहर पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें सीएम योगी के इस नारे पर पलटवार किया गया था. इनके जरिये सपा की ओर से सीएम योगी को जवाब देत हुए लिखा गया था- 'न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.' इस पोस्टर को भी महाराजगंज के सपा नेता अमित चौबे की ओर से ही लगाया गया था. 

Advertisement

'न बंटेंगे, न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे', CM योगी के नारे का पलटवार करते हुए सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस पोस्टर को संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगवाया था. उन्होंने अखिलेश यादव को फोटो के साथ पोस्टर पर लिखवाया- सत्ताईस का सत्ताधीश.

'सत्ताईस का सत्ताधीश', चर्चा में आया अखिलेश यादव के लिए लखनऊ में लगाया गया पोस्टर  

हाल ही में निषाद पार्टी ने सपा-भाजपा और सीएम आवास समेत लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगाए थे, जिसमें लिखा था- 'सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा.' इस पोस्टर के जरिए निषाद पार्टी की ओर से निषाद वोट बैंक की ताकत दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले निषाद पार्टी की ओर से एक और पोस्टर लगाया था, जिसमें उन्हें सत्ताईस का खेवनहार बताया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement