'न बंटेंगे, न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे', CM योगी के नारे का पलटवार करते हुए सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री के नारे कटेंगे तो बंटेंगे का नारे के उलट लिखा है- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.

Advertisement
लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर के जरिये सपा की ओर से सीएम योगी को जवाब दिया गया है. इसमें लिखा है- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे. इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था.  

Advertisement

सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाया गया है, इसे महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताते हुए लिखा है- न बंटेंगे, न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे. बता दें कि सीएम योगी लगातार अपनी सभाओं में नारा देते रहे हैं- कटेंगे तो बंटेंगे. सपा नेता अमित चौबे जिले की फरेंदा सीट से सपा की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए मैसेज देने की कोशिश की गई है कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी एकजुट रहेगा और वो समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगा. 

'सत्ताईस के खेवनहार...' संजय निषाद की पार्टी ने लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगवाई होर्डिंग

सपा-भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए थे पोस्टर 

Advertisement

इससे पहले निषाद पार्टी ने सपा-भाजपा और सीएम आवास समेत लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगाए थे, जिसमें लिखा था- 'सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा.' इस पोस्टर को निषाद पार्टी के नेता बिजेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा लगवाया गया था. इस पोस्टर के जरिए निषाद पार्टी की ओर से निषाद वोट बैंक की ताकत दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले निषाद पार्टी की ओर से एक और पोस्टर लगाया था, जिसमें उन्हें सत्ताईस का खेवनहार बताया गया था.

'सत्ताईस का सत्ताधीश', चर्चा में आया अखिलेश यादव के लिए लखनऊ में लगाया गया पोस्टर  

निषाद पार्टी की ओर से चला गया दांव! 

बताया जा रहा है कि निषाद पार्टी को उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने के बाद अब ये नया दांव चला गया है. पार्टी के नेता बीजेपी को एक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि निषाद समाज के बिना कोई भी पार्टी सत्ता की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाएगी. ये एक तरह की प्रेशर पॉलिटिक्स है, जोकि बीजेपी पर बनाया जा रहा है. निषाद पार्टी अब इन बैनर-पोस्टर के जरिए दिखाने का प्रयास कर रही है कि 2027 में निषाद वोटबैंक बीजेपी के लिए कितना जरूरी है. 

'सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा', लखनऊ में सपा-बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement