लखनऊ: सलमान खान के डुप्लीकेट पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप, थाने पहुंचा मामला

सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीते हुए सलमान खान के गानों पर रील बनाने के लिए आजम नौशाद अंसारी पहले भी थाने जा चुका है. 2022 में लखनऊ पुलिस ने आजम नौशाद को बीच सड़क पर रील बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया था और शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की थी.

Advertisement
सलमान खान के डुप्लीकेट पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप (फाइल फोटो) सलमान खान के डुप्लीकेट पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल सलमान खान के डुप्लीकेट लखनऊ के आजम नौशाद अंसारी पर पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है. जब पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया तो उसने कहा कि उसकी पत्नी ही विवाद करती है. बाद में पुलिस ने समझौता करा कर दोनों को वापस घर भेज दिया.

लखनऊ के हुसैनाबाद का रहने वाला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आजम नौशाद अंसारी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के डुप्लीकेट के नाम से मशहूर है. अक्सर उसे सार्वजनिक स्थलों पर रील बनाते हुए देखा जाता है जिसके चलते कई बार उसे मुसीबत का सामना भी करना पड़ चुका है. 

Advertisement

मुंबई में पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाल ही में 15 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई गया था. वहां पर उसने शर्ट उतारकर पत्नी के साथ रील बनाई. इतना ही नहीं वह बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी बैठ गया. उसने होटल ताज के बाहर भी अर्धनग्न होकर रील बनाई. अपने वीडियो उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. 

पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप

लखनऊ लौटने के बाद उसका पत्नी से विवाद हो गया और पत्नी ने मारपीट के मामले में सआदतगंज थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने पर बुलाया. आजम का कहना है कि उसकी पत्नी ही विवाद करती है. हालांकि पुलिस ने समझौता करा कर दोनों को वापस भेज दिया.

Advertisement

पहले भी जा चुका है जेल

सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीते हुए सलमान खान के गानों पर रील बनाने के लिए आजम नौशाद अंसारी पहले भी थाने जा चुका है. 2022 में लखनऊ पुलिस ने आजम नौशाद को बीच सड़क पर रील बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया था और शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement