राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप के खिलाफ दिल्ली में दर्ज कराई FIR, धोखाधड़ी से जुड़ा है केस

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी ने राजा भैया के रिश्ते में भाई लगने वाले MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली EOW में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में भानवी ने अक्षय पर उनकी कंपनी हथियाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (File Photo) रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (File Photo)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने जालसाजी का मामला दिल्ली के EOW में दर्ज कराया है. शिकायत में विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह सहित 5 आरोपियों के नाम हैं. उनकी शिकायत पर EOW ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह अपनी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर और मेजोरिटी शेयरहोल्डर हैं. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के मेजोरिटी शेयर हथिया लिए और साथ ही खुद को और अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर लिया.

शिकायत में अक्षय प्रताप को बताया फ्रॉड
भानवी ने शिकायत में यह भी कहा है कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड है, जिसके ऊपर पहले से ही IPC के कई मामले दर्ज हैं. बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं. केस दर्ज होने के बाद जब राजा भैया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में वो अपने भाई अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल जी) के साथ हैं. जो भी हुआ वो घर-घर की कहानी है.

Advertisement

राजा भैया बोले- मैं छोटे भाई के साथ
राजा भैया ने आगे कहा कि स्वाभाविक रूप से वे अपने छोटे भाई के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जो भी सच्चाई होगी वह जांच में सामने आ जाएगी. इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हें जानकारी है. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हुई है. यह जांच का भी विषय है. 

राजा भैया की फोटो हुई थी वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर राजा भैया की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें राजा भैया शंख बजा रहे थे. तब वह गंगा सागर की यात्रा पर गए थे. तस्वीरों में वह गंगा सागर में कुटिया के बाहर रेत पर बैठकर पूजा करते और शंख बजाते हुए दिख रहे थे. वह अपने समर्थकों के साथ बोट पर बैठकर घूमते भी दिखे थे. इसमें उनके चचेरे भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी भी नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement