लखनऊ में सनसनीखेज वारदात... भाई से जिस युवती की बढ़ रही थी नजदीकियां, युवक ने उसे घर में घुसकर मारी गोली

लखनऊ में एक पड़ोसी युवक सतीश यादव ने 24 साल की एक युवती को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. युवती को गंभीर हालत में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (file photo) सांकेतिक तस्वीर (file photo)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के हंसखेड़ा इलाके में देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां पड़ोसी युवक सतीश यादव ने 24 साल की एक युवती को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. युवती को गंभीर हालत में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, रात लगभग साढ़े दस बजे सतीश यादव युवती के घर पहुंचा. दरवाजा युवती की मां ने खोला, जिसके बाद सतीश ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी. यह देखकर युवती भी बाहर आ गई और सतीश को गाली देने से मना किया. इसी दौरान सतीश ने आपा खो दिया और अपने पास रखे असलहे से युवती के पेट में गोली मार दी. गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर पड़ी और खून से लथपथ हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी सतीश यादव हथियार लहराता हुआ मौके से फरार हो चुका था.

इस पूरे मामले में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब घटना के बाद सतीश यादव का भाई संदीप यादव, जिसे लेकर सतीश नाराज था, खुद युवती को युवती भाई के साथ मिलकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने में मददगार बना. जानकारी के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती और संदीप यादव के बीच कुछ समय से नजदीकियां बढ़ रही थीं. यही बात सतीश को नागवार गुजर रही थी और वह इन संबंधों का विरोध कर रहा था.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सतीश यादव की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी गई है, लेकिन वह अभी तक फरार है. पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है.

अब तक युवती के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी है. तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सतीश यादव का भाई संदीप यादव पहले से ही विवादित व्यक्ति रहा है. उसके खिलाफ पहले जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement