'मेरी जिंदगी छीन ली... अंधेरे कमरे में कैद रखता था...' प्रियंका से आलिया बनी महिला की आपबीती, पति पर धर्मांतरण के आरोप

लखनऊ के मड़ियांव इलाके से उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि बातों में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और शादी के बाद पति और ससुराल पक्ष ने वर्षों तक उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया. उसे घर से निकाल दिया गया और बच्चों से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement
महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप. (Photo: Representational) महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप. (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से धर्म परिवर्तन और घरेलू हिंसा से जुड़ा संवेदनशील मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि बातों में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. शादी के बाद उसे वर्षों तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. पीड़िता का कहना है कि मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया गया, उसके बच्चों से अलग कर दिया गया. अब धमकियां दी जा रही हैं.

Advertisement

प्रियंका से आलिया बनी पीड़िता का कहना है कि 28 मई 2025 को उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर कर दिया गया. बच्चों को कहीं छुपा दिया गया है और जान-माल की धमकी देकर उसे डराया जा रहा है. डर के चलते वह लगातार ठिकाने बदलकर छिपकर रहने को मजबूर है. मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पहले हिंदू लड़की से निकाह फिर दूसरी रेजिडेंट डॉक्टर पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव! KGMU के मुस्लिम डॉक्टर पर आरोप

पीड़िता ने कहा कि साल 2002 में वह करामत डिग्री कॉलेज निशातगंज में बीए की पढ़ाई कर रही थी, तभी उसकी मुलाकात मोहम्मद फैज वारसी से हुई. 6 जून 2003 को फैज के दबाव और बहकावे में आकर उसने मुस्लिम धर्म अपनाया और शादी कर ली. इसके बाद उसका नाम प्रियंका से बदलकर आलिया बानो कर दिया गया. उसके सभी पहचान पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र छीन लिए गए.

Advertisement

पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद पति का व्यवहार आक्रामक हो गया. बच्चों के जन्म के बाद भी प्रताड़ना नहीं रुकी. साल 2022 में पति ने उसे अलग-अलग किराए के मकानों में रखा और बाहर काम करने का दबाव बनाया. मजबूरी में उसने इवेंट प्लानर का काम शुरू किया, लेकिन पैसे भी पति ले लेता था. विरोध करने पर उसे अंधेरे कमरे में बंद कर दिया जाता था, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा. अब इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement