लखनऊ: इंस्पेक्टर मर्डर केस में आया ट्विस्ट, प्रॉस्टिट्यूट के बाद लड़के की एंट्री, पत्नी पर भी उठे सवाल

मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा था कि उनके पति के दूसरी महिलाओं से संबंध थे. जिसको लेकर घर में हमेशा झगड़ा होता रहता था. पत्नी ने इंस्पेक्टर पति पर घर में कॉलगर्ल लाने का भी आरोप लगाया था. लेकिन अब लखनऊ पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी महिला ने सनसनीखेज दावा कर दिया है.

Advertisement
लखनऊ: मृतक इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी लखनऊ: मृतक इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई है. इंस्पेक्टर की पत्नी ने इस हत्याकांड के बाद पति के अवैध संबंधों का जिक्र किया था. साथ ही कुछ महिलाओं पर आरोप भी लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी महिला से पूछताछ की. लेकिन पूछताछ में उस महिला ने दावा किया कि इंस्पेक्टर की पत्नी के खुद अपने पति से अच्छे संबंध नहीं थे. पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. इन आरोपों के बाद पुलिस की जांच को एक नया एंगल मिल गया है. 

Advertisement

दरअसल, दिवाली वाली रात पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी भावना ने दावा किया कि वो अपनी बेटी संग कार में थी. तभी गोली चलने की आवाज आई. बाहर उतरकर देखा तो सतीश खून से लथपथ पड़े थे. इस घटना के बाद खुद भावना ने पति के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे. 

मृतक सतीश की पत्नी भावना ने कहा था कि उनके पति के दूसरी महिलाओं से संबंध थे. जिसको लेकर घर में हमेशा झगड़ा होता रहता था. भावना ने सतीश पर घर में कॉलगर्ल लाने का भी आरोप लगाया था. साथ ही हत्या को लेकर कुछ महिलाओं पर शक भी जताया था. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ की. 

पूछताछ में शामिल आरोपी महिला का सनसनीखेज दावा 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक,  पूछताछ में शामिल आरोपी महिला ने दावा किया कि भावना और सतीश के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. उसने सतीश की पत्नी के किसी लड़के से मुलाकात करने का भी जिक्र किया है. जिसको लेकर पति-पत्नी की लड़ाई होती थी. 

पूछताछ में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि भावना अपने पति सतीश को खाना नहीं देती थी. कई महीने से उनकी लड़ाई चल रही थी. इसलिए उसके सारे आरोपों की जांच होनी चाहिए. 

वहीं, मृतक इंस्पेक्टर की भाभी ने कहा कि घर के बाहर हत्या कब हुई हमें पता ही नहीं चला. आखिर कौन दुश्मन हो सकता है. जांच हो और हत्यारे को पकड़ा जाए. भावना की फैमिली वाले हम लोगों से कभी कुछ बताते नहीं थे.  

फिलहाल, भावना के बाद आरोपी महिला के बयान ने पूरे मामले में एक नया एंगल खड़ा कर दिया है. पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है. हत्या के कारणों में कहीं अवैध संबंध वजह तो नहीं, इसको भी देखा जा रहा है. STF को भी इंस्पेक्टर हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement