लखनऊ: बाइक के कागज मांगने पर दारोगा से मारपीट, फाड़ डाली वर्दी, एक गिरफ्तार-दो फरार

Lucknow News: नगराम इलाके में तीन दबंग गाड़ी के कागज मांगने पर दारोगा से भिड़ गए. उन्होंने दारोगा से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी. दबंगों ने दारोगा को गोली मारने की धमकी तक दे डाली.

Advertisement
लखनऊ में दारोगा पर हमला लखनऊ में दारोगा पर हमला

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है. नगराम इलाके में तीन दबंग गाड़ी के कागज मांगने पर दारोगा से भिड़ गए. उन्होंने दारोगा से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी. दबंगों ने दारोगा को गोली मारने की धमकी तक दे डाली. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं. उनकी तलाश में टीमें लगी हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है, जब दारोगा अनुज भाटी, हेड कॉन्स्टेबल नितेश कुमार वर्मा के साथ एक मामले की विवेचना कर लौट रहे थे. तभी उन्हें बरकत नगर चौराहे के पास सड़क के बीच एक बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी दिखाई दी. दारोगा ने आसपास के लोगों से बाइक के मालिक के बारे में पूछताछ शुरू की. इसी दौरान पास में एक दुकान पर बैठे महेंद्र ने बाइक को राहुल नाम के युवक की बताई. 

यह भी पढ़ें: UP: दारोगा के 2 बेटों और पत्नी पर FIR दर्ज, नाली के विवाद में पड़ोसी पर तान दी थी बंदूक, Video

दारोगा अनुज का आरोप है कि जब उन्होंने महेंद्र से बाइक के कागज मांगे, तभी गोसाईगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र भी वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर राहुल ने दारोगा का कॉलर पकड़ लिया. जबकि, धर्मेंद्र और नरेंद्र मारपीट पर उतारू हो गए. हालात बेकाबू होते देख थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा. पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, राहुल और नरेंद्र फरार हो गए. 

Advertisement

मामले में एसीपी मोहनलालगंज रजीनश वर्मा ने बताया कि आरोपियों पर चोट पहुंचाने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है. 

यह भी पढ़ें: मेरठ में ट्रैफिक पुलिस दारोगा कपड़े की दुकान से चोरी करता दिखा, वारदात CCTV में कैद

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब यूपी में पुलिस पर हमला हुआ हो. इससे पहले भी राजधानी में कई वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों को मारपीट और हमलों का सामना करना पड़ा है. हाल के महीनों में महिगवां, आशियाना, पारा और गुडंबा जैसे इलाकों में भी पुलिस पर हमले के मामले दर्ज किए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement