लखनऊ के माल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते पत्नी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. वहीं, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति का शव कुछ घंटे बाद गांव के बाहर एक पेड़ से संदिग्ध हालत में लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि घटना माल थाना क्षेत्र के पकरा बाजार गांव की है. आरोप है कि बीते रविवार को 25 वर्षीय सीमा की उसके पति रवि ने घरेलू विवाद के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. यह पूरी घटना मृतका की बेटी के सामने हुई. रवि ने सीमा के सिर पर कई बार ईंट से वार किया और हत्या के बाद नंगे पांव ही घर से फरार हो गया.
हत्या के तुरंत बाद रवि की भागने की कोशिशों पर पड़ोसियों को शक हुआ. ऐसे में वे घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि सीमा लहूलुहान हालत में पड़ी थी. पुलिस को सूचना देने के बाद आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
6 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, मृतका सीमा मूल रूप से उन्नाव जिले की रहने वाली थी. करीब 6 साल पहले उसकी शादी रवि से हुई थी. उनके दो बेटियां पलक और पायल हैं. रवि बीते आठ महीनों से चंडीगढ़ में मजदूरी कर रहा था और कुछ दिन पहले ही, वह परिवार सहित गांव लौटा था. बड़ी बेटी पायल फिलहाल अपनी नानी के साथ चंडीगढ़ में ही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह सीमा घर में काम करते हुए गाना चला रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर रवि से उसका झगड़ा हुआ. फिर विवाद इतना बढ़ा कि रवि ने पहले गाने की आवाज तेज की और फिर गुस्से में आकर सीमा पर ईंट से हमला कर दिया. यह पूरी घटना छोटी बेटी पलक के सामने हुई.
अब हत्यारोपी का शव पेड़ से लटका मिला
घटना के बाद से फरार चल रहे रवि की पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन इस बीच आज यानी सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. मौत की परिस्थितियां संदिग्ध हैं. पुलिस आत्महत्या की आशंका के साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
अंकित मिश्रा / आशीष श्रीवास्तव