रायबरेली से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में किसान पथ पर पलटी, ड्राइवर की मौत, 5 घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ (lucknow) में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बड़ा हादसा हो गया. यहां रायबरेली से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

UP News: लखनऊ में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में किसान पथ पर एक भीषण हादसा हो गया. यहां रायबरेली से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 5 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को नजदीकी लोक बंधु अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मृतक बस चालक की पहचान भूषण लाल मौर्य के रूप में हुई है, जिनकी हादसे के बाद ही मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे बैठे तीन दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, फर्रुखाबाद में दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट- Video

इस घटना को लेकर ADCP साउथ राजेश कुमार यादव ने बताया कि बस अमेठी से नई दिल्ली जा रही थी, जिसमें लगभग 20 यात्री सवार थे. तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति अब सामान्य है. कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement