लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी ने लगातार छेड़छाड़ और धमकियों से परेशान होकर खुदकुशी की कोशिश की. किशोरी बचपन से मौसा-मौसी के साथ रहकर इंटर कॉलेज में कक्षा 6 की पढ़ाई कर रही है. आरोप है कि ई-रिक्शा चालक आकाश स्कूल आते-जाते उसके साथ छेड़छाड़ करता था.
उसकी हरकतें बढ़ने पर छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. लेकिन पुलिस ने पहले केवल हिदायत देकर आरोपी को छोड़ दिया. तीन महीने पहले हालात ऐसे बने कि परिजनों को किशोरी की पढ़ाई तक बंद करवानी पड़ी. वहीं एक माह पूर्व आरोपी घर में घुसा और जान से मारने व शव वॉशिंग मशीन में डालने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की डिमांड, लग्जरी लाइफस्टाइल और कर्ज का बोझ… फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाने वाला बन गया शातिर चोर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रविवार को आरोपी फिर घर के सामने गाली-गलौज करने लगा. जिससे दहशत में आकर किशोरी ने कमरे में फंदा लगाने की कोशिश की. हालांकि समय रहते परिजनों और मोहल्ले के युवक ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जान बच गई.
यह भी पढ़ें: गैंगरेप कर दांतों से काटा और धमकाया..., दिहाड़ी के नाम पर महिला को ले गया था शख्स
घटना के बाद पारा पुलिस हरकत में आई और मौसा की तहरीर पर छेड़छाड़ व धमकाने की एफआईआर दर्ज कर आरोपी 55 वर्षीय आकाश को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मलिहाबाद कस्बे के 'नीबू पार्क' के पास से गिरफ्तार किया.
आशीष श्रीवास्तव