प्रेमिका के घर पहुंचा युवक और गला रेतकर कर दी हत्या... लखनऊ में सनसनीखेज वारदात

यूपी में लखनऊ के मोहनलालगंज में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सिरफिरे ने प्रेमिका के घर पहुंचकर उसका गला रेतकर कत्ल कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement
प्रेमिका की गला रेतकर हत्या. (Photo: Representational) प्रेमिका की गला रेतकर हत्या. (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि धर्मावतखेड़ा गांव में रहने वाली एक युवती की उसके प्रेमी ने घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. 

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सुबह युवती के घर पहुंचा था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी अचानक हिंसक हो उठा. गुस्से में उसने चाकू निकाला और युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात इतनी नृशंस थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने के तुरंत बाद आरोपी अपनी बाइक पर फरार हो गया. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और पड़ोसी भी दहशत में आ गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब में 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या, आरोपी गिरफ्तार, SHO निलंबित

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. एडीसीपी और एसीपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि हत्या के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा सके. पुलिस ने घर को सील कर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. आसपास के CCTV कैमरों की भी तलाश की जा रही है, ताकि आरोपी के बारे में पता लगाया जा सके.

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष और डर का माहौल है. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement