'चलाओ योगी का बुलडोज़र...', लखनऊ में सर्वे करने गई टीम पर दबंगों का हमला, लेखपाल को तालाब में डुबोकर पीटा- Video

लखनऊ में फसल का सर्वे करने गई टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने टीम के लोगों को जान से मारने का प्रयास भी किया. लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी भाग गए. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
लेखपाल और सर्वे के लिए गए अन्य कर्मचारियों को पीटते दबंग. (Photo: Screengrab) लेखपाल और सर्वे के लिए गए अन्य कर्मचारियों को पीटते दबंग. (Photo: Screengrab)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

लखनऊ में डिजिटल इंडिया के तहत फसल सर्वे करने गई सरकारी टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर तालाब में डुबोकर हत्या का प्रयास किया. इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है. पुलिस को फोन करने के बावजूद आरोपी सरकारी कर्मचारियों को पीटते रहे और कहते रहे—“चलाओ योगी का बुलडोज़र.”

Advertisement

सर्वेयर को तालाब में डूबोकर किया हत्या का प्रयास

जानकारी के मुताबिक शनिवार को तहसील सदर में तैनात लेखपाल आनंद श्रीवास्तव अपने सर्वेयर और सहयोगी के साथ ग्राम गजराहार व घेला की सीमा पर डिजिटल क्रॉप सर्वे कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही भूरिया, रेहान, फुरकान और उनके साथियों ने टीम को घेर लिया.

यह भी पढ़ें: आरोप लगाया, निलंबन हुआ तो मांगे पांच लाख... हापुड़ में लेखपाल ने दी जान, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश  

आरोपियों ने इस दौरान सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और टीम की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद सर्वेयर सौरभ को तालाब में डुबोकर हत्या का प्रयास किया गया, जबकि लेखपाल को भी गंभीर चोटें आईं. हमले के दौरान दबंगों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार कहा—“बुलाओ योगी का बुलडोज़र.”

Advertisement

जानें डीएसपी ने क्या कहा

पुलिस पहुंची तो भागते वक्त आरोपियों ने फायरिंग भी की. एफआईआर में साफ लिखा गया है कि ये अपराधी किस्म के लोग शासन की प्राथमिकताओं में शामिल एग्री स्टैक डिजिटल सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बाधित कर रहे हैं.

डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि बाकी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश में टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement