बाइक से भागते वक्त गिरा, फायरिंग की… फिर खुद ही घायल हुआ गैंगस्टर! लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा

लखनऊ में पुलिस और कुख्यात अपराधी सतेंद्र उर्फ कालिया के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. सतेंद्र पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर आरोपों में तीन दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
एनकाउंटर के दौरान बदमाश गिरफ्तार. (Photo: Screengrab) एनकाउंटर के दौरान बदमाश गिरफ्तार. (Photo: Screengrab)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ कुख्यात गैंगस्टर सतेंद्र उर्फ कालिया के साथ हुई, जिस पर तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र का है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आलमबाग क्षेत्र में तीन जुलाई को एक चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी, जिसकी सूचना पर थाना आलमबाग में तत्काल केस दर्ज किया गया था. डीसीपी के आदेश पर दो टीमें बनाई गईं थीं. थाना अध्यक्ष मानक नगर और थाना अध्यक्ष आलमबाग के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुटी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: '5 लाख दे नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा', Kanpur में दारोगा ने साथियों संग व्यापारी को किया किडनैप, रुपये वसूलने के बाद छोड़ा

आज जब पुलिस रात में गश्त पर थी तो एक मुखबिर से सूचना मिली कि जो चेन स्नैचिंग तीन जुलाई को हुई थी, उसका आरोपी चेन बेचने जा रहा है. इस पर पुलिस ने गश्त तेज की तो पुलिस को देख एक बदमाश बाइक से भागा. भागते समय उसकी बाइक फिसल गई. जब पुलिस आगे बढ़ी तो उसने गोली चला दी.

इस दौरान पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया. जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम सत्येंद्र निषाद बताया. वह पारा क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास ले घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, तमंचा और बाइक बरामद हुई. इसी के साथ टूटी हुई चैन भी मिली. इसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज पाए गए. पुलिस का कहना है कि सतेंद्र एक कुख्यात अपराधी है, उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement