लखनऊ के अस्पताल में आधी रात लगी भीषण आग, ऐसे सुरक्षित निकाले गए 200 मरीज, रेस्क्यू ऑपरेशन देखें Videos में

राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में देर रात आग लग गई. जिससे लोग दहशत में आ गए. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम और अन्य लोगों की मदद से मरीजों को सकुशल निकाल लिया गया.

Advertisement
लखनऊ के अस्पताल में आधी रात लगी भीषण आग लखनऊ के अस्पताल में आधी रात लगी भीषण आग

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में देर रात आग लग गई. जिससे लोग दहशत में आ गए हैं. आग अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर बने महिला वार्ड और आईसीयू में लगी थी. जिससे पूरे फ्लोर में धुआं फैल गया. लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता, अस्पताल कर्मचारियों की चफलता और प्रशासनिक अधिकारियों के मैनेजमेंट से तत्काल 200 मरीजों को निकाल लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल में लगी आग के दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे मरीजों की जान बचाई गई. 

Advertisement

लखनऊ फायर ब्रिगेड के सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि हमें रात 9:44 बजे सूचना मिली और सूचना मिलते ही हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंच गई. जब टीम यहां पहुंची तो देखा कि आग के दहशत के चलते कई लोग भाग रहे थे. जबकि कुछ लोग अस्पताल की खिड़कियों से झांक रहे थे और कूदने का प्रयास कर रहे थे. इसके अलावा कुछ सीढ़ियों से भी भाग रहे थे.

#WATCH | Lucknow Hospital Fire | CFO Mangesh Kumar says, "We received the information at 9:44 pm and upon receiving the information, our entire team reached the spot...Our team has evacuated everyone safely...The cause of the fire is not yet known..." pic.twitter.com/GkjGS3nUrb

— ANI (@ANI) April 14, 2025

यह भी पढ़ें: VIDEO: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार

Advertisement

मौके पर पहुंचने के बाद जब हमारी टीम ने देखा कि यहां स्थिति गंभीर है और लोग खिड़कियों से कूदेंगे तो जान जा सकती है. ऐसे में टीम कई भागों में बंट गई. इसके बाद टीम कुछ लोगों को सीढ़ियों से निकाली और कुछ लोगों को रस्सी की मदद से निकाला. वहीं, इस दौरान टीम के बाकी साथियों ने आग बुझाने का काम किया.  टीम ने सिर्फ 30 मिनट में आग बुझा दिया. 

 

 

#WATCH | Lucknow Hospital Fire | District Magistrate Visakh G Iyer says, "As soon we received the information of fire in Lokbandhu Hospital, we dispatched a team of Fire and Rescue department. They initiated the rescue operation. ICU, a female ward and another ward were affected.… pic.twitter.com/UFVBEhBG1c

— ANI (@ANI) April 14, 2025

रेस्क्यू के दौरान तोड़ दिए गए थे शीशे

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान हमारी टीम ने अस्पताल में लगे शीशे को तोड़ दिया. जिससे क्रॉस वेंटिलेशन बना और रेस्क्यू कार्य में तेजी आई. साथ ही क्रॉस वेंटिलेशन से मरीजों का दम भी नहीं घुटा. जिससे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग सेकेंड फ्लोर पर लगी थी. सिर्फ धुआं सभी फ्लोर पर पहुंच गया था. जिससे लोगों को लगा कि पूरे अस्पताल में आग लग गई है. लेकिन आग सिर्फ सेकेंड फ्लोर तक ही थी. 

Advertisement

#WATCH | Lucknow Hospital Fire | District Magistrate Visakh G Iyer says, "As soon we received the information of fire in Lokbandhu Hospital, we dispatched a team of Fire and Rescue department. They initiated the rescue operation. ICU, a female ward and another ward were affected.… pic.twitter.com/UFVBEhBG1c

— ANI (@ANI) April 14, 2025

#WATCH | Lucknow Hospital Fire | Inside visuals from Lokbandhu Hospital as the SDRF team reaches the spot.

As per Dy CM Brajesh Pathak, around 200 patients have been safely shifted to nearby hospitals, and there are no injuries or casualties reported. pic.twitter.com/vsOkBhY0bg

— ANI (@ANI) April 14, 2025

जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी अय्यर ने कहा, "जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने अग्निशमन और बचाव विभाग की एक टीम को भेजा. उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है... अभी स्थिति नियंत्रण में है..."

— ANI (@ANI) April 14, 2025

एक के बाद एक मरीज का किया गया रेस्क्यू 

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिसकर्मियों और अस्पताल कर्मचारियों की मदद से एक के बाद एक मरीजों का रेस्क्यू कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीजों को वेंटिलेटर के माध्यम से भी निकाला जा रहा है. इसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement