लखनऊ में महिला ब्यूटीशियन की हत्या मामले में यू-टर्न, PM रिपोर्ट में स्पाइनल इंजरी से मौत का दावा

लखनऊ में महिला ब्यूटीशियन की हत्या मामले में एक यू टर्न आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर में चाकू घोंपे जाने के निशान नहीं मिले हैं. मौत की वजह स्पाइनल इंजरी को बताया गया है.

Advertisement
लखनऊ में महिला ब्यूटीशियन की हत्या मामले में यू-टर्न लखनऊ में महिला ब्यूटीशियन की हत्या मामले में यू-टर्न

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

लखनऊ के बंथरा में महिला ब्यूटीशियन की मौत के मामले में एक यू टर्न आया है. दरअसल पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट में चाकू मारने की पुष्टी नहीं हुई है. पीएम रिपोर्ट में स्पाइनल इंजरी (Spinal injury) को मौत की वजह बताया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ब्यूटीशियन की बहन ने किया था ये दावा 

Advertisement

महिला ब्यूटीशियन की चचेरी बहन और घटना की चश्मदीद ने दावा किया था कि तीनों युवकों ने दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर गले में चाकू घोंप दिया था. जिससे मौत हो गई थी. वहीं, आरोपियों ने हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए कार को दीवार से लड़ा दिया था. जिससे कार पलट गई थी. 

यह भी पढ़ें: मर्डर केस में जेल में बिताए 27 साल, बाहर आया तो कैंची से गोदकर कर दी बहन की हत्या

पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

CDR से खुलासा हुआ है कि महिला ब्यूटीशियन  बीते 13 अप्रैल से एक आरोपी से बात कर रही थी. शुक्रवार रात 12:00 बजे भी महिला ने आरोपी विकास को कॉल करके बुलाया था. वहीं, आरोपियों ने भी पूछताछ में कहा कि महिला ने उन्हें बुलाया था. तेज स्पीड के चलते कार पलट गई थी.

Advertisement

मामले में ब्यूटीशियन की चचेरी बहन का पुलिस रविवार को बयान दर्ज करेगी. वहीं, आरोपियों का भी बयान न्यायलय के समक्ष दर्ज करवाया जाएगा.  आपको बता दें कि महिला ब्यूटीशियन के साथ उसकी चचेरी बहन भी थी. चचेरी बहन ने बयान में कहा था कि आरोपियों ने शादी में मेहंदी लगवाने के लिए बुलाया था. 

जिसके बाद तीन युवक कार से आए थे और लेकर गए थे. मेहंदी लगाने के बाद जब वे कार से लौट रही थीं, तभी कार में सवार तीनों युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं, जब ब्यूटीशियन और उसने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए कार को दीवार से लड़ा दिया. जिससे कार पलट गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement