चार लाख से  40 करोड़ तक का सफर... कुछ यूं अपना रुतबा बढ़ाता गया फर्जी कर्नल, सेना में भर्ती के नाम पर करता था ठगी

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक फर्जी कर्नल को पकड़ा गया था. आरोपी से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. अधिकारियों का कहना है कि फर्जी कर्नल जब रिटायर हुआ था, तब उसके खाते में चार लाख रुपये थे. अब उसने 40 करोड़ की संपत्ति बना ली है. वह सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से पैसे लेता था.

Advertisement
फर्जी कर्नल सत्यपाल सिंह यादव. फर्जी कर्नल सत्यपाल सिंह यादव.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ/मेरठ,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक सेवानिवृत्त सैनिक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कर्नल बताकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी को अंजाम देता था. उसने कई युवाओं से ठगी की थी. इस मामले को लेकर गंगा नगर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था.

इस मामले में एसटीएफ ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि फर्जीवाड़ा करने का आरोपी 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक है. अब एसटीएफ को फर्जी कर्नल के बेटों की भी तलाश है, जो उसकी प्रॉपर्टी और अन्य कार्य संभालते हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने जब फर्जी कर्नल सत्यपाल यादव से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. इसके बाद पुलिस ने फर्जी कर्नल सत्यपाल के दोनों बेटे रजत उर्फ देवेंद्र और प्रशांत के खिलाफ केस दर्ज किया था.

एसटीएफ को मिली जानकारी में पता चला कि फर्जी कर्नल का पूरा परिवार ठगी के काम में शामिल है. शुरुआती जांच में एसटीएफ ने पता चला है कि ये लोग युवाओं को अपना शिकार बनाते थे. ठगी करके इन आरोपियों ने कुछ ही साल में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अर्जित कर ली थी.

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: सेना में मेजर और लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 जालसाज गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि तकरीबन 34 लोगों से ठगी की गई है, जिसमें 10 से 15 लाख रुपए प्रति व्यक्ति लिए जाते थे. आरोपी का बेटा और पूरा परिवार मिलकर ठगी का नेटवर्क संभाल रहा था. सत्यपाल जब रिटायर हुआ था, तब उसके खाते में 4 लाख 30 हजार रुपये थे. धोखाधड़ी करके उसने 40 करोड़ की संपत्ति बना ली. वह कर्नल की वर्दी पहनकर लोगों को ठगी शिकार बनाता था.

Advertisement
आरोपी के यहां से बरामद सामग्री.

पुलिस के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों के अभ्यर्थियों से ठगी करने वाला सत्यपाल सिंह यादव खुद को भर्ती बोर्ड का कर्नल बताता था. उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से पांच ज्वाइनिंग लेटर, पांच मोहरें, एक प्रिंटर, एक कर्नल की वर्दी और एक फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है. खुद को कर्नल बताकर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ठगने वाला यादव केवल 10वीं पास है और 2003 में सेना से नायक के पद से रिटायर हुआ था.

यह भी पढ़ेंः फर्जी कर्नल बन बेरोजगार युवाओं से कर रहा था ठगी, 20 साल पहले रिटायर हो चुका था आरोपी

एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ब्रजेश सिंह ने कहा कि मेरठ के कसेरू बक्सर के रहने वाले यादव को सोमवार को आर्मी इंटेलिजेंस और एसटीएफ की मेरठ इकाई की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के समय वह अपने घर पर था और कुछ लोगों को सेना में भर्ती के बारे में बात कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ ने पकड़ा ठगों का गिरोह, 3 अरेस्ट, आर्मी में कुक था 1 आरोपी

एएसपी ने बताया कि आरोपी के घर पर मिले एक युवक ने अपनी बहन को सेना में एलडीसी क्लर्क के पद पर भर्ती कराने के लिए दो साल पहले आरोपी को 16 लाख रुपये दिए थे. यह रकम लेने के बाद यादव ने मई में युवक और उसकी बहन के नाम पर ज्वाइनिंग लेटर दे दिया था, लेकिन जब भाई-बहन 7 मई 2023 को ज्वाइनिंग लेटर लेकर रिक्रूटमेंट ऑफिस हेड क्वार्टर लखनऊ पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद से सेना के अधिकारी सतर्क हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ट्रेनिंग, कानपुर में ड्यूटी... मेजर-कैप्टन बन सेना में भर्ती के नाम पर 300 युवाओं से ठगी

आरोपी सत्यपाल यादव 1985 में सेना में शामिल हुआ. इसके बाद साल 2003 में नायक के पद के साथ ड्राइवर के रूप में रिटायर हुआ. तीन साल बाद सत्यपाल को लकवा मार गया. इसके बाद पैसे कमाने के लिए धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया. वह लोगों को धोखा देने के लिए कर्नल की वर्दी पहनता था.

आरोपी ने कुछ लड़कों को सेना की वर्दी में अपने साथ रखा, ताकि किसी को उसके कर्नल होने पर शक न हो. उसने पुलिस को बताया कि वह पुणे में तैनात कर्नल की कार चलाता था, इसलिए कर्नल के बात करने के तरीके आदि से वह अच्छी तरह परिचित था. उसने कर्नल की नेमप्लेट भी बनवा ली थी. (एजेंसी के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement