लखनऊ बिल्डिंग हादसे में दूसरी मौत, सपा नेता की मां के बाद पत्नी की भी सांसें थमीं

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां के बाद अब पत्नी की भी मौत हो गई है. अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर को बिल्डिंग गिरने के करीब 15 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका था, जबकि अब्बास हैदर की पत्नी उज्मा हैदर को करीब 17 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला गया था.

Advertisement
अलाया अपार्टमेंट के मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी अलाया अपार्टमेंट के मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी

कुमार अभिषेक / संतोष शर्मा / अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में दूसरी मौत हो गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर के बाद अब उनकी पत्नी उज्मा हैदर की भी मौत हो गई है. उन्हें बिल्डिंग गिरने के करीब 17 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका था. नाजुक हालत में उन्हें सिविल अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों ने उज्मा को मृत घोषित कर दिया है.

Advertisement

इससे पहले सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर और कांग्रेस नेता जीशान हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हो गई थी. उन्हें रेस्क्यू टीम ने करीब 15 घंटे के बाद मलबे से बाहर निकाला था. उन्हें भी सिविल अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने बेगम हैदर को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी सांसें थम गई थीं. अभी एक और महिला मलबे में दबी हुई है.

पेंट हाऊस में रहता था अब्बास हैदर का परिवार

बताया जा रहा है कि अब्बास हैदर का परिवार अपार्टमेंट के सबसे ऊपर बने पेंट हाऊस में रहता था. मंगलवार शाम को अचानक बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर, अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाऊस में थे. अब्बास हैदर को निकाला गया, लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश जारी थी. आज सुबह करीब 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया.

Advertisement

सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन वह बचाई न जा सकी. बुधवार दोपहर 12,20 बजे अब्बास हैदर की पत्नी को भी मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें भी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

20 सेकंड में गिरी पूरी बिल्डिंग

मंगलवार शाम जब अलाया अपार्टमेंट गिरा, उस समय पर पड़ोस में रहने वाले नावेद अहमद सड़क पर ही घूम रहे थे. उनके आंखों के सामने ही अचानक पूरी बिल्डिंग धमाके तेज आवाज के साथ गिर गई. नावेद अहमद ने आजतक से बातचीत में कहा कि मैं सड़क पर ही था, तभी अचानक लगभग 20 सेकंड तक इतनी तेज आवाज में हुई.

प्रत्यक्षदर्शी नावेद अहमद ने बताया कि 20 सेंकड की आवाज के बाद देखा तो पूरी बिल्डिंग गिर गई, चारों तरफ धुंआ-धुंआ था, पुलिस को भी फोन किया और अपार्टमेंट के पेंट हाउस में रहने वाले हैदर परिवार को मैंने ही सूचित किया था, जिसके बाद प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

अभी तक 16 लोगों को बाहर निकाला गया

अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. करीब 17 घंटे से चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय पुलिस के जवानों को लगाया गया है. अभी तक 16 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अभी एक महिला मलबे में दबी हुई हैं. इस बिल्डिंग को यजदान बिल्डर्स ने बनाया था.

Advertisement

सीएम के आदेश पर जांच समिति गठित

अलाया अपार्टमेंट के जमींदोज होने के बाद लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर्स  द्वारा बनाई गई अन्य बिल्डिंगों का चिन्हाकन के आदेश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जिसमें आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी रहेंगे. ये समिति इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement