लखनऊ BMW हिट एंड रन केस का आरोपी करन साहू गिरफ्तार, महिला को कुचलने के बाद हो गया था फरार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू (BMW) से हुए हिट एंड रन केस के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से एक महिला और उसके बेटे को टक्कर मारकर फरार हो गया था. इस घटना में महिला की मौत हो गई थी.

Advertisement
लखनऊ BMW हिट एंड रन केस का आरोपी करन साहू गिरफ्तार लखनऊ BMW हिट एंड रन केस का आरोपी करन साहू गिरफ्तार

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू (BMW) से हुए हिट एंड रन केस के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी करन साहू घटना के बाद से फरार था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे की मदद ली. फिलहाल मामले में उससे पूछताछ भी की जा रही है.

आरोपी अपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से एक महिला और उसके बेटे को टक्कर मारकर फरार हो गया था. इस घटना में महिला राजरानी लोधी की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना इतनी दर्दनाक थी की महिला 600 मीटर तक कार में फंसकर घसीटते चली गई थी. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिट एंड रन केसों में सरकार की लापरवाही पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सड़क सुरक्षा पर उठाए सवाल

लखनऊ पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेहद भयावह थी. महिला कार में फंस गई थी और आरोपी उसे करीब 600 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस की मेहनत रंग लाई और आखिरकार आरोपी करन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में हिट एंड रन केस... बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे पति-पत्नी, अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत

तालकटोरा पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मगर दूसरी तरफ इस घटना ने लखनऊ में सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement