यूपी के लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मामला पुलिस मुख्यालय के पास का है. यहां कुछ दबंगों ने एक युवक पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि उसकी बाइक को कार में फंसाकर करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात की है. मड़ियांव निवासी अचित किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. उसी दौरान पुलिस मुख्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें ओवरटेक किया और कुछ दूर जाकर रुक गई. अचित जब कार के पास पहुंचा तो उसमें सवार युवकों ने अचित के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच अचित ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए.
यहां देखें Video
हालांकि, मामला यहीं नहीं रुका. जब अचित घर लौटने लगा तो वही कार फिर पास आ गई और आरोपियों ने शिकायत वापस लेने की धमकी दी. जब अचित ने दोबारा पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, तो दबंगों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया. अचित ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन इसी दौरान बाइक कार में फंस गई. आरोपी बाइक को कार के नीचे फंसाकर एक किलोमीटर तक घसीटते ले गए.
यह भी पढ़ें: UP: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटता रहा ट्रक
इस पूरी घटना का वीडियो खुद अचित ने रिकॉर्ड किया और पुलिस को सौंपा. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक से किस तरह चिंगारियां निकल रही हैं. घटना के बाद आरोपी कार को एक बैंक के बाहर छोड़कर फरार हो गए. सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.
aajtak.in