लखनऊ: पड़ोसी ने पाल रखे हैं 34 कुत्ते, बुजुर्ग दंपति ने अपने घर लगा दिया 'मकान बिकाऊ है' का बोर्ड

लखनऊ के जानकीपुरम मोहल्ले में कुत्तों का खौफ ऐसा है कि एक बुजुर्ग दंपति ने उनसे तंग आकर मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया है. उसके पड़ोसी के घर में एक दो नहीं बल्कि, 34 कुत्ते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कुत्ते पूरा दिन घर के बाहर घूमा करते हैं. आते-जाते लोगों को दौड़ाते हैं और कई बार काट भी चुके हैं.

Advertisement
पड़ोसी ने पाल रखे हैं 34 कुत्ते. पड़ोसी ने पाल रखे हैं 34 कुत्ते.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुत्तों का खौफ ऐसा है कि एक बुजुर्ग दंपति ने मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया है. मामला जानकीपुरम मोहल्ले का है. दरअसल, उनके पड़ोसी के घर में एक दो नहीं 34 कुत्ते हैं. उन कुत्तों से बुजुर्ग दंपति इतना परेशान हो गया कि उन्होंने मकान बेचने का मन बना लिया.

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति ने कुछ दिन पहले ही इस मकान को खरीदा था. लेकिन जब से वे यहां रहने आए, तभी से कुत्तों के कारण परेशान हो गए. वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह मकान बिके और उन्हें कुत्तों से छुटकारा मिले. फिर वे कहीं और जाकर रहेंगे.

Advertisement

बुजुर्ग ने मकान बेचने के लिए घर के बाहर बोर्ड लगाया है. बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि ''कुत्तों के आतंक और झूठे आरोप के कारण ये मकान बिकाऊ है. दीक्षा त्रिवेदी ने संपर्क करें.''

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां के एक घर में 34 से अधिक कुत्ते हैं. ये कुत्ते पूरा दिन घर के बाहर घूमा करते हैं. आते-जाते लोगों को दौड़ाते हैं और कई बार काट भी चुके हैं.

नगर निगम में भी इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं मिल सका है. वहीं, नगर निगम लखनऊ का कहना है कि उन्होंने मकान मालिक (जहां 34 कुत्ते हैं) को नोटिस जारी किया है.

पिटबुल ने ले ली थी अपनी ही मालकिन की जान
बता दें, लखनऊ में पालतू कुत्तों से जुड़े मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. पिछले साल जुलाई में लखनऊ में पिटबुल डॉग ने अपनी मालकिन की जान ले ली थी. जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग के बंगाली टोला में रहने वाली 82 वर्षीय रिटायर्ड टीचर सुशीला त्रिपाठी को उनके घर में पल रहे पिटबुल डॉग ने नोंच खाया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement