अंग्रेजी में Momos बेचकर हुआ फेमस, अब वीडियो के लिए Youtubers से लेता है 500-500 रुपये

कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर फेमस हुए लखनऊ के इंग्लिश प्रोफेसर मोमो वाले का नया वीडियो सामने आया है. इसमें वह एक यूट्यूबर से इंटरव्यू के बदले 500 रुपये मांगते दिखे. यूट्यूबर ने उनका चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बता दें, इंग्लिश प्रोफेसर मोमो वाले का स्टाल गोमती नगर की चटोरी गली में है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर खूब फेमस हुए थे सुमित. सोशल मीडिया पर खूब फेमस हुए थे सुमित.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

वो कहते हैं ना कि कामयाबी हर किसी को हजम नहीं होती. दिल्ली का मशहूर बाबा का ढाबा तो आपको याद होगा ही. कोरोना काल में उनके ढाबे में जब कोई बिक्री नहीं हो रही थी तो एक यूट्यूबर ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद उनके ढाबे पर भीड़ लगनी शुरू हो गई. बाबा की कमाई भी खूब होने लगी. लेकिन उन्होंने बाद में उसी यूट्यूबर पर पैसे हड़पने का आरोप लगा डाला. जो कि बेबुनियाद निकला.

Advertisement

लेकिन इसका असर ये हुआ कि लोगों ने बाबा के उस ढाबे में जाना ही छोड़ दिया. हालांकि, अपनी गलती के लिए बाबा ने उस यूट्यूबर से माफी भी मांगी. लेकिन जो होना था वो तो हो ही गया ना. बाबा के ढाबे में पहले जैसी बात नहीं रही. लोग बेशक उनके ढाबे में आते हैं. लेकिन उतना नहीं जितना पहले आने लगे थे. अब ऐसा ही मिलता-जुलता मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया है. यहां कुछ महीने पहले गोमती नगर की चटोरी गली में मोमो स्टॉल लगाने वाले इंग्लिश प्रोफेसर सुमित महाजन खूब फेमस हुए थे.

कारण था उनके मोमो बेचने का स्टाइल. इंग्लिश में बोलकर जब सुमित ग्राहकों को इन्वाइट करते थे तो न चाहकर भी लोग उनके यहां मोमो खरीदने पहुंच जाते थे. दर्पण खुराना नामक इंस्टाग्राम यूजर ने जब उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो सुमित रातों रात और ज्यादा फेमस हो गए. इससे उनकी बिक्री भी काफी बढ़ गई.

Advertisement

500 रुपये की डिमांड करने लगे सुमित

उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल तक खोल लिया. लेकिन अब इन जनाब के तेवर बिल्कुल ही बदल गए हैं. ये हमारा नहीं बल्कि, एक यूट्यूबर 'हंगरी पूजा' का कहना है. पूजा ने बताया, ''जब वो सुमित के स्टॉल के पास वीडियो बनाने गईं तो उनसे सुमित ने 500 रुपये की डिमांड की.'' पूजा ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में सुमित कह रहे हैं, ''मैं हर यूट्यूबर से अपने इंटरव्यू का 500 रुपये लेता हूं. मुझे फेमस होने की जरूरत नहीं है. मेरे पहले से ही काफी सब्सक्राइबर्स हैं. अगर मैं फ्री में इंटरव्यू दूंगा तो इससे मुझे क्या फायदा होगा. मैं रोज के 400 मोमो बेचता हूं. जल्दी बिक भी जाते हैं. फिर घर चले जाता हूं.''

इस पर पूजा कहती हुई दिखती हैं कि ऐसा करना तो बिल्कुल गलत है. आप किसी से अपने इंटरव्यू के लिए पैसे ले रहे हैं. तो सुमित कहते हैं कि इसमें क्या गलत है. मैं अपना फायदा भी तो देखूंगा. इस वीडियो को शेयर कर पूजा ने कहा कि हमें इस तरह के लोगों को फेमस नहीं करना चाहिए, जिनके तेवर अचानक ही बदल जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement