फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले सिंडिकेड का भंडाफोड़, यूपी ATS ने मास्टमाइंड महिला सहित तीन को दबोचा

उत्तर प्रदेश में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले एक सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में मास्टमाइंड महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार आनन्द और शिवानंद फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार आनन्द और शिवानंद

आशीष श्रीवास्तव / संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

उत्तर प्रदेश में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले एक और सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. यूपी एटीएस ने आजमगढ़ से एक महिला समेत 3 को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक CMO आजमगढ़ के दफ्तर में तैनात संविदा कर्मी अनीता यादव इस फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र के फर्जीवाड़े की मास्टरमाइंड है. वहीं, मामले में गिरफ्तार शिवानंद और आनन्द यादव दोनों सहयोगी के रूप में कार्य करते थे.

Advertisement

सीआरएस पोर्टल का दुरुपयोग करती थी अनीता 

जानकारी के मुताबिक अनीता सीआरएस पोर्टल की अधिकृत लॉग इन आईडी का दुरुपयोग कर सिंडिकेट में शामिल लोगों के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बना रही थी. बताया यह भी जाता है कि गिरफ्तार अनीता यादव कई ग्राम सचिव की आईडी में अवैध ढंग से फेर बदल कर भी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाती थी.

यह भी पढ़ें: कंगना की 'इमरजेंसी' का सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की अपील, शिरोमणि अकाली दल ने की रिलीज रोकने की मांग

वहीं, बीते दिनों रायबरेली से गिरफ्तार हुआ रविकेश भी इसी गैंग का हिस्सा था. रविकेश ने रायबरेली के सलोन इलाके में बीते 4 साल में चार लाख से अधिक फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए थे. रविकेश से हुई पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने आजमगढ़ में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले एक दूसरे सिंडिकेट का भी खुलासा किया है.

Advertisement

25 हजार का इनामी था रविकेश

यूपी एटीएस ने बताया कि लखनऊ से रविकेश को गिरफ्तार किया गया था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस पूछताछ में रविकेश ने बताया कि उसने अपने दो पोर्टल से 4 लाख से अधिक जन्म प्रमाण पत्र और 5000 मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी बनाकर दिए थे.

उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बनाकर देता था फर्जी प्रमाण पत्र

रविकेश ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर देता था. उसने फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए असली पोर्टल से मिलते जुलते दो पोर्टल crsogovr.in / thedashboard.in बनाए थे. 2022 से ही वह यह काम कर रहा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement