लखनऊ: ई-रिक्शा और ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, चार अन्य घायल

लखनऊ में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत. (Photo: Representational ) सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को काकोरी इलाके में एक ई-रिक्शा और ट्रक की टक्कर में आठ साल के लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हुई जब ई-रिक्शा ड्राइवर शनि (38) अपनी रिश्तेदार गुड़िया (40) और उसके तीन बच्चों – जान्हवी (12), मानवी (10) और वंश (8) के साथ उन्नाव जिले के नवलगंज महाराजपुर में एक शादी में शामिल होने के बाद दुबग्गा इलाके के जमालनगर लौट रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चलती Fortuner में नाचते-गाते दिखे पांचों दोस्त, 150 Km/घंटे थी स्पीड, ग्वालियर के खतरनाक एक्सीडेंट का Video

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया

जैसे ही गाड़ी इब्राहिमगंज और रानीखेड़ा के बीच पहुंची, उसे लखनऊ की तरफ से मोहान रोड की तरफ आ रहे हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: नशे में था डंपर का ड्राइवर, 300 मीटर तक जो मिला उसे रौंदता गया... जयपुर एक्सीडेंट में अब तक 19 की मौत

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों को फर्स्ट एड के लिए विंदा हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनि और वंश की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर की पहचान संभल जिले के रहने वाले मनवीर के तौर पर हुई है. फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है और गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement