उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को काकोरी इलाके में एक ई-रिक्शा और ट्रक की टक्कर में आठ साल के लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हुई जब ई-रिक्शा ड्राइवर शनि (38) अपनी रिश्तेदार गुड़िया (40) और उसके तीन बच्चों – जान्हवी (12), मानवी (10) और वंश (8) के साथ उन्नाव जिले के नवलगंज महाराजपुर में एक शादी में शामिल होने के बाद दुबग्गा इलाके के जमालनगर लौट रहा था.
यह भी पढ़ें: चलती Fortuner में नाचते-गाते दिखे पांचों दोस्त, 150 Km/घंटे थी स्पीड, ग्वालियर के खतरनाक एक्सीडेंट का Video
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
जैसे ही गाड़ी इब्राहिमगंज और रानीखेड़ा के बीच पहुंची, उसे लखनऊ की तरफ से मोहान रोड की तरफ आ रहे हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: नशे में था डंपर का ड्राइवर, 300 मीटर तक जो मिला उसे रौंदता गया... जयपुर एक्सीडेंट में अब तक 19 की मौत
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों को फर्स्ट एड के लिए विंदा हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनि और वंश की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर की पहचान संभल जिले के रहने वाले मनवीर के तौर पर हुई है. फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है और गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया है.
aajtak.in