थाने के मंदिर में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, कोर्ट मैरिज के बाद परिजनों के विरोध में उठाया अनोखा कदम

झांसी के चिरगांव थाने में प्रेमी जोड़े ने थाने में बने मंदिर में एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी की. दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन परिजनों के विरोध के चलते थाने में मंदिर में विवाह का रास्ता चुना. शादी के बाद यह मामला चर्चा में है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि शादी उन्होंने नहीं कराई, मंदिर सबके लिए खुला है.

Advertisement
दूल्हा गोलू योगी और दुल्हन प्रतीक्षा योगी. दूल्हा गोलू योगी और दुल्हन प्रतीक्षा योगी.

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां चिरगांव थाने में बने एक मंदिर में प्रेमी जोड़े ने विधिवत तरीके से शादी की रस्में निभाईं. दूल्हा-दुल्हन ने न सिर्फ एक-दूसरे को जयमाला पहनाई, बल्कि मंगलसूत्र भी बांधा और मांग भी भरी. यह दृश्य वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दूल्हा गोलू योगी और दुल्हन प्रतीक्षा योगी पहले ही डेढ़ माह पहले कोर्ट मैरिज कर चुके थे. लेकिन जब उनके परिवार वालों को इस शादी की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया. लड़की के परिजनों ने गोलू को घर बुलाया और चोरी के झूठे आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस गोलू को थाने ले आई.

यह भी पढ़ें: झांसी में बुलडोजर से उठाए गए शिवलिंग और नंदी, भड़के लोग, मचा बवाल 

देखें वीडियो...

चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान गोलू ने कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाया और बताया कि दोनों बालिग हैं. दोनों के प्रेम संबंध पहले से चल रहे थे और कानूनन शादी हो चुकी थी. इसलिए पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. इसके बाद प्रेमी युगल ने थाने में ही बने मंदिर में सार्वजनिक रूप से विवाह की रस्में पूरी कर दीं.

Advertisement

शादी के दौरान मंदिर में स्थानीय लोग, परिजन और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. पूरे माहौल में उत्सव जैसा दृश्य देखने को मिला. गाने बजाए गए, दूल्हे को पगड़ी पहनाई गई और दुल्हन ने पारंपरिक परिधान में विवाह की रस्में निभाईं. हालांकि थाना प्रभारी ने साफ किया कि यह शादी पुलिस द्वारा नहीं कराई गई, मंदिर सार्वजनिक स्थल है और कोई भी वहां आ सकता है. फिलहाल, यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement