रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने ब्लेड देकर लड़की से कटवा दिया प्राइवेट पार्ट... युवक पर आरोप- जबरदस्ती घर में घुसा था

गोरखपुर में एक युवक प्रेमिका से मुलाकात करने रात में पहुंचा था. आरोप है कि उसे लड़की के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर प्रेमिका से ही उसका गुप्तांग कटवा दिया. युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं लड़की ने तहरीर देकर कहा है कि युवक ने जबरन घर में घुसकर गलत काम करने की कोशिश की थी. पुलिस दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है.

Advertisement
प्रेमिका से मिलने गया था युवक. (Representational image) प्रेमिका से मिलने गया था युवक. (Representational image)

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रात के सन्नाटे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लड़की के परिवारवालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोप है कि इसके बाद लड़की के भाइयों ने युवक को बेरहमी से पीटा और लड़की से ही प्राइवेट पार्ट कटवा दिया. गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement

दरअसल, गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया बाजार के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर कहा कि उनका 22 वर्षीय बेटा रात को खेत से लौट रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर रहने वाली लड़की ने उसे बुला लिया. वह लड़की बेटे से 8 साल बड़ी है. करीब 2 साल से फोन पर बेटे से बातचीत कर रही है.

उसके बुलाने पर बेटा चला गया तो लड़की के चार भाइयों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. चारों ने दोनों हाथ और पैर पकड़े, फिर लड़की को ब्लेड देकर प्राइवेट पार्ट कटवा दिया. इससे वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद उसे घर के बाहर फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घर में छिपाया, लेकिन... राजस्थान में इश्क के खूनी अंत की दिल दहलाने वाली दास्तां

Advertisement

गांव के लड़के ने इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि युवक बार-बार बेसुध हो रहा है.

युवक के पिता ने कहा कि काफी पहले इन लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद से बोलचाल बंद थी. इसके बावजूद लड़की ने मेरे बेटे को अफेयर करके फंसा लिया और उससे लगभग 2 साल से फोन पर बातचीत कर रही है. उसने देर रात बेटे को बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया. अभी बेटे की हालत गंभीर है.

वहीं इस मामले में लड़की की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. इसमें कहा गया है कि युवक रात में जबरन घर में घुस गया था. उसके द्वारा गलत काम करने का प्रयास किया गया, इसी दौरान बदले में लड़की ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इस मामले में गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जानकारी है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement