गाजियाबाद में 8वीं मंजिल से कूद कर लॉ की छात्रा ने दी जान, डेढ़ साल से डिप्रेशन में थी युवती

यूपी के गाजियाबाद में लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने 8वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बीते डेढ़ साल से डिप्रेशन में थी और बेंगलुरु से उसका इलाज चल रहा था. हालांकि पुलिस ने माता-पिता के दावों की जांच करने के लिए बेंगलुरु में उस अस्पताल से मृतक लड़की के इलाज के दस्तावेज मांगे हैं ताकि उसकी पुष्टि की जा सके.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में लॉ की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने कहा कि 20 साल की लड़की सोमवार को आठवीं मंजिल के अपने अपार्टमेंट से नीचे कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने उसके परिवार के बयान का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली के एक कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा डिप्रेशन में थी और उसका इलाज चल रहा था.

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त (साहिबाबाद) रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा, 'लॉ की छात्रा यहां एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. सोमवार को उसने अपार्टमेंट से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया, 'उसके माता-पिता ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल से डिप्रेशन में थी. वह अपने इलाज के लिए बेंगलुरु में एनआईएमएचएएनएस (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान) से अपना इलाज करवा रही थी.'

अधिकारी ने कहा कि मृतक छात्रा के माता पिता नहीं चाहते थे फिर भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया क्योंकि 'यह दुर्घटनावश मौत का मामला था'. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनआईएमएचएएनएस में छात्रा के इलाज से संबंधित दस्तावेज भी मांगे ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि क्या वह सच में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी. हालांकि मृतक युवती के माता पिता ने भी उसके दस्तावेज दिखाए. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement