लैपटॉप और कलर प्रिंटर खरीदा, फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाकर शुरू कर दी कमाई, मथुरा में पकड़ा गया गैंग

यूपी के मथुरा में एक गैंग पकड़ा गया है. यह गैंग फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाता था. इनके पास से लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित कई चीजें मिली हैं. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी संगठित तरीके से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर अवैध तरीके से कमाई करते थे. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं.

Advertisement
मथुरा में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा करने वाला गैंग. (Photo: Screengrab) मथुरा में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा करने वाला गैंग. (Photo: Screengrab)

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

यूपी के मथुरा में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध कमाई करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है, जो लंबे समय से लैपटॉप, कंप्यूटर और कलर प्रिंटर की मदद से फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाकर लोगों से मनमानी रकम वसूल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को फर्जी तरीके से तैयार करता था. इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल आधार कार्ड, स्कूल एडमिशन, सरकारी योजनाओं और अन्य आधिकारिक कार्यों में कराया जाता था. इसके बदले गिरोह के सदस्य आवेदकों से मोटी रकम वसूलते थे. इस गतिविधि की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की.

23 दिसंबर को पुलिस टीम ने प्याऊ धौली ग्राउंड रेलवे लाइन के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में लखाराम पुत्र जितेंद्र, लखाराम पुत्र हरिओम, जयकिशन पुत्र धीरज और प्रताप पुत्र अभिषेक शामिल हैं. सभी आरोपी मथुरा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं. पूछताछ में सामने आया कि ये लोग आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर असली जैसे दिखने वाले फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करते थे.

यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों से पाई सरकारी नौकरी, 10 साल बाद खुला राज... यूपी के बलिया में स्टाफ नर्स पर एक्शन

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 1 सीपीयू, 2 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर और 2 कलर प्रिंटर बरामद किए हैं. इन उपकरणों का इस्तेमाल फर्जी दस्तावेजों की डिजाइनिंग, प्रिंटिंग और वितरण में किया जाता था. बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है. डिजिटल डेटा की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितने फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और किन-किन लोगों को इसका फायदा पहुंचाया गया.

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना मथुरा में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है.

इस संबंध में सीओ सिटी एवं एएसपी आशना चौधरी ने बताया कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement