गोरखपुर: जमीनी विवाद में निकाला असलहा, अवैध पिस्टल के आरोप में लेखपाल भेजा गया जेल

गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में जमीन विवाद के दौरान एक लेखपाल पर पिस्टल निकालने का आरोप लगा है. जांच में पिस्टल का लाइसेंस अवैध पाया गया. पुलिस ने लेखपाल संतोष कुमार राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गई है.

Advertisement
अवैध पिस्तौल के आरोप में लेखपाल गिरफ्तार अवैध पिस्तौल के आरोप में लेखपाल गिरफ्तार

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के दौरान अवैध पिस्टल रखने के आरोप में एक लेखपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी लेखपाल संतोष कुमार राठौर गगहा थाना क्षेत्र के गरयाकोल गांव के निवासी हैं और बांसगांव तहसील में तैनात हैं.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को लेखपाल संतोष रामगढ़ताल क्षेत्र में अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रहे थे, तभी दिनेश, ध्रुव और चुन्नू नाम के युवकों के साथ उनका विवाद हो गया. दिनेश की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई कि संतोष ने पिस्टल से फायरिंग की है. 

Advertisement

जमीनी विवाद में लेखपाल ने निकाली पिस्लौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष की तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए. पिस्टल का लाइसेंस प्रस्तुत न कर पाने और जांच में लाइसेंस नवीनीकरण न होने की पुष्टि होने पर पिस्टल को अवैध मानते हुए पुलिस ने संतोष पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा

क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह पिस्टल जम्मू-कश्मीर से खरीदी गई थी, लेकिन इसका नवीनीकरण नहीं हुआ था. पुलिस ने पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिए हैं. इस मामले में दूसरे पक्ष से दिनेश, ध्रुव और चुन्नू पर भी मारपीट और शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement