UP: मैनपुरी में जमीनी विवाद पर जातिगत हिंसा, दबंगों का दलित परिवार पर पथराव, महिला समेत कई घायल

मैनपुरी में जमीनी विवाद जातिगत हिंसा में बदल गया. करहल थाना क्षेत्र के उरथान गांव में दबंगों ने दलित परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया, जिसमें महिला सहित कई लोग घायल हुए. जातिसूचक गालियां और धमकियां भी दी गईं. पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई और भूमि विवाद की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दबंगों ने दलित परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया.(Photo: Pushpendra Singh/ITG) दबंगों ने दलित परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया.(Photo: Pushpendra Singh/ITG)

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम उरथान में जमीनी विवाद ने जातिगत हिंसा का रूप ले लिया. घटना 11 अगस्त की है, जब गांव में एक दलित परिवार के घर के सामने दबंगों ने नींव भरकर रास्ता बंद करने की कोशिश की. पीड़िता राधा देवी बाल्मीकि ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर राजू, बबलू, बंटी, अवनीश और रामसेवक शाक्य ने उनके परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया.

Advertisement

पथराव में उनकी बेटी कविता के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि पति और बहू मोना भी घायल हो गए. राधा देवी का कहना है कि आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि उनके परिवार को गांव में नहीं रहने देंगे. पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि थाना पुलिस ने उनकी शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें: UP:मैनपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के खंभे से बाइक टकराने पर दो लोगों की मौत

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं भी पथराव करती नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि करहल थाना क्षेत्र के ग्राम उरथान में ग्राम समाज की जमीन से रास्ता निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है और राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया जा रहा है. जांच के आधार पर यह तय होगा कि जमीन ग्राम समाज की है या किसी के व्यक्तिगत हक की और उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement