प्यार में धोखा खाए लोगों से लेता है आधा किराया, दिलचस्प है इस रिक्शेवाले की कहानी

यूपी के लखीमपुर में एक दिलजले रिक्शा ड्राइवर की कहानी से लोग हैरान हैं. उसने अपने रिक्शे पर 'पहले थे दीवाने अब लगे कमाने', 'हम भी कभी रईस थे दिल की दुनिया लुटा बैठे' और 'बेवफाओं से सावधान' जैसी लाइनें लिखी हुई हैं. शहर की जिस गली से ये रिक्शा निकलता है, लोगों की नजरें इसे देखकर थम जाती हैं.

Advertisement
लखीमपुर के रिक्शा चालक की कहानी लखीमपुर के रिक्शा चालक की कहानी

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

लखीमपुर खीरी जिले में एक रिक्शा और इसे चलाने वाला सुर्खियों में है. शहर की जिस गली से ये रिक्शा निकलता है लोगों की नजरें इसे देखकर थम जाती हैं. इसकी वजह है रिक्शे पर लिखी हुईं कुछ शायरी. इसके पीछे एक कहानी है.

गौरतलब है कि रिक्शे पर 'पहले थे दीवाने अब लगे कमाने', 'हम भी कभी रईस थे दिल की दुनिया लुटा बैठे' और 'बेवफाओं से सावधान' जैसी लाइनें लिखी हुई हैं. जो कि लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. दिलजले रिक्शा ड्राइवर की कहानी से लोग हैरान हैं.

Advertisement

प्यार में अपना सब कुछ लुटा दिया

मामला लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक लड़के का कहना है कि उसने एक लड़की से प्यार करके अपना सब कुछ लुटा दिया. इसके बाद उसने शहर की ही सड़कों पर ही रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है. 

प्यार न मिलने पर मेरी आंखें खुल गईं

प्यार में सब कुछ लुटाने वाले ई-रिक्शा चालक का नाम रिंकू है. उसका कहना है, 'एक लड़की से प्यार किया था. उसके चक्कर में सब कुछ लुटा दिया. अपना समय और पैसा भी गवा दिया. प्यार न मिलने पर मेरी आंखें खुल गई हैं और मैंने ई-रिक्शा चलाना शुरू किया है. इससे कमाई करता हूं".

धोखा खाए लोगों से लेता है आधा किराया

रिंकू अपने ई-रिक्शा में बैठने वाली लड़कियों से पूरा किराया लेता है लेकिन प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा ही किराया लेता है.

Advertisement

कमाई करें और अपने परिवार का पेट पालें

रिंकू का कहना है कि हमने अपने रिक्शे पर "बेवफाओं से सावधान" "पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने" यह सब इसलिए लिखा है कि जो लोग प्यार के चक्कर में अपना समय और सब कुछ लुटा रहे हैं, वह हमसे सीख लें. इस चक्कर में न पड़ें. कमाई करें और अपने परिवार का पेट पालें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement