कोरोना का हाहाकार खत्म हो चुका है और अब पूरी दुनिया डीजे के शोर में सराबोर होती नजर आ रही है, लेकिन क्या आपको पता है कि लोगों को म्यूजिक पर थिरकने के लिए मजबूर कर देने वाली डीजे की कहानी इस कोरोना ने कितनी बदल दी है? हम आज बात करेंगे डीजे साहिल गुलाटी से जो कोरोना के बाद बड़े लाइव म्यूजिक शो कर रहे हैं.
हाल में दिल्ली में लाइव परफॉर्म करने वाले डीजे साहिल गुलाटी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि लाइव म्यूजिक का कल्चर कोरोना के बाद तेजी से बढ़ा है, दो साल से कोरोना ने लोगों को घरों में एक तरह से कैद कर दिया था, अब लोग जब बाहर निकल रहे हैं तो वह मनोरंजन करना चाहते हैं, ऐसे में लाइव म्यूजिक का कल्चर पूरी दुनिया में बढ़ रहा है.
लाइव म्यूजिक के बढ़े क्रेज पर बात करते हुए डीजे साहिल गुलाटी ने कहा कि कोरोना के समय लोगों ने सोशल मीडिया में खूब वक्त बताया और इस दौरान हमारे कई कंटेंट वायरल भी हुए, अब लोग 10 सेकेंड में ही गाने को समझ जाते हैं फिर वह आगे सुनते हैं, ऐसे में हमें पूरा म्यूजिक वीडियो बनाने के साथ ही स्निपेट बनाने में भी कड़ी मेहनत करनी होती है.
दिल्ली में हुए लाइव म्यूजिक शो की बात करते हुए डीजे साहिल गुलाटी ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां के लोग संगीत के साथ बहुत अच्छे हैं, मैं किसी भी तरह का गाना बजाया... पुराना हो या नया, और उन्हें पता चल जाता है कि कैसे उस पर थिरकना है, वे बहुत गर्मजोशी से भरे हुए हैं और हर तरह के जॉनर को स्वीकार करते हैं.'
दिल्ली के ही रहने वाले साहिल गुलाटी ने बीकॉम तक की पढ़ाई की है और 2012 से ही डीजे बन गए थे, लेकिन कुछ समय बाद डीजे के अपने पैशन को छोड़ दिया था. कोरोना के बाद एक बार फिर साहिल गुलाटी ने डीजे के अपने पैशन को चुना और इसी फिल्ड में आगे बढ़ने का फैसला किया है.
साहिल अभी मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों में लाइव म्यूजिक शो करने वाले हैं. हाल में उनका एक शो दुबई में भी हुआ था. साहिल का कहना है कि डीजे एक आर्ट है और मैं इसमें ही अपना करिअर बनाना चाहता हूं.
aajtak.in