एक समय था जब, किरण डेंबला महज एक हाउसवाइफ थीं. वो एक आम जिंदगी जी रही थीं. उन्हें भी उस वक्त इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि वो आगे चलकर लाइफ में एक बड़ा नाम बन जाएंगी. 48 साल की किरण डीजे, सेलेब्रिटी फिटनेस कोच के साथ-साथ सिंगर भी हैं. म्यूजिक से उनका बचपन से लगाव रहा है. आइये आपको बताते हैं कैसे एक बीमारी ने उनकी जिंदगी बदल दी.