KGMU धर्मांतरण मामला, 50 हजार का इनामी डॉक्टर रमीज मलिक गिरफ्तार, माता पिता भी हिरासत में

केजीएमयू धर्मांतरण मामले में 50 हजार के इनामी डॉक्टर रमीज मलिक को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी 16 दिन से फरार था. पुलिस ने उसके माता पिता को भी हिरासत में लिया है. महिला रेजीडेंट डॉक्टर ने धर्मांतरण का दबाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Advertisement
डॉक्टर रमीज मलिक गिरफ्तार  (Photo: ITG) डॉक्टर रमीज मलिक गिरफ्तार (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू में सामने आए अवैध धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले के मुख्य आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और वह पिछले 16 दिनों से फरार चल रहा था.

पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही लखनऊ की चौक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से तलाश में जुटी थी.

Advertisement

16 दिनों से फरार चल रहा था डॉक्टर रमीज मलिक

इस मामले में पुलिस ने आरोपी रमीज के 70 वर्षीय पिता सलीमुद्दीन और 67 वर्षीय माता खतीजा को भी गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी के पिता सलीमुद्दीन ने दो शादियां की हैं. पुलिस पहले ही आरोपी रमीज के लखनऊ और पीलीभीत स्थित घरों की कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है.

मामले की शुरुआत बीते साल सितंबर महीने में हुई थी. महिला रेजीडेंट डॉक्टर को यह जानकारी मिली थी कि डॉक्टर रमीज पहले से ही शादीशुदा है. इसके बाद पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर रमीज ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. मामला उजागर होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था.

दिसंबर 2025 में केजीएमयू की एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक रेजीडेंट डॉक्टर उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है. पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और केजीएमयू से एमडी कर रही है. 

Advertisement

माता-पिता को पहले ही पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार 

पीड़िता के पिता ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और महिला आयोग में की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए. अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement