उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संभल पहुंचे. उन्होंने बहजोई स्थित रिसोर्ट में जनप्रतिनिधिओं और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संबोधित किया. साथ ही '24 घंटे 24 कैरेट 24 की तैयारी है, पूरा भारत मोदी मय है फिर मोदी की बारी है' का नारा दिया. केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हनुमान जी की तरह शक्तिशाली है. मगर, कभी-कभी अपनी ताकत भूल जाता है तो विपक्ष को बीजेपी का रथ रोकने की गलतफहमी पैदा हो जाती है.
संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी सांसद शफीक उर रहमान बर्क को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत में रहकर भारत माता की जय न बोलना अशोभनीय है. 2024 के चुनाव में इसका हिसाब संभल की जनता करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार हम यूपी की 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे.
'नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा कोई नहीं रोक पाएगा'
मौर्य ने कहा कि पूरा विपक्ष एक हो जाए फिर भी नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा कोई नहीं रोक पाएगा. 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का नहीं बल्कि हिंदुस्तान को 100 साल आगे पहुंचाने का है. चुनाव हम जीतेंगे, इसको लेकर कोई संशय नहीं है. कोई छोटी-मोटी बात होगी तो हम उससे निपट लेंगे.
'किसी भी छोटी बात को लेकर नहीं बैठना है'
उपमुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी छोटी बात को लेकर बैठना नहीं है. पूरी ताकत के साथ 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' रखना है. जिस तरह हनुमान जी के मन में सीताराम की मूर्ति विराजमान रहती है, उसी तरह से देश के गरीब, किसान और नौजवान हर समय पीएम मोदी के मन में विराजमान रहते हैं.
'नतीजे आने से पहले ही गुंडागर्दी शुरू हो गई थी'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा मुखिया चुनाव के नतीजे आने से पहले ही 400 पार का नारा देने लगे थे. नतीजे आने से पहले ही गुंडागर्दी शुरू हो गई थी. मगर, उनको मालूम नहीं था कि जनता समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाने का फैसला कर चुकी है.
'इनके बल पर कोई चुनाव नहीं जीत सकता'
विपक्ष पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि विरोधियों के पास कोई उपलब्धि नहीं है. उनके पास गुंडे, माफिया और भ्रष्टाचार करके कमाया हुआ पैसा है. इनके बल पर कोई चुनाव नहीं जीत सकता. 2024 के चुनाव में देश से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत होना चाहिए.
'इसलिए हम यूपी की 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब गुंडे माफियाओं का संरक्षण करने वाली सरकार के समय आप उत्तर प्रदेश में 73 सांसद जिता सकते हो, तो आज तो कोई समस्या ही नहीं है. अब यूपी में 64 के बजाय 66 सांसद हो चुके हैं. आजमगढ़ में भी कमल खिल चुका है. भतीजे अखिलेश यादव के चाचा आजम खान के यहां पर भी अब कमल खिला हुआ है. इसलिए इस बार हम यूपी की 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे.
'ये दम केवल भारतीय जनता पार्टी में है'
डिप्टी सीएम ने कहा कि संभल को संभालने का दम समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी में नहीं है. ये दम केवल भारतीय जनता पार्टी में है. अपने संबोधन के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. फिर सादात वाड़ी गांव में नवनिर्मित गोवर्धन प्लांट का उद्घाटन करने भी पहुंचे.
अभिनव माथुर