यूपी में लव जिहाद मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, दलित युवती से रेप के आरोपी को मार दी गोली

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने वाले आरोपी शाहनूर आलम को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में लव जिहाद के एक मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में 18 साल की दलित युवती को गांव के ही युवक शाहनूर आलम ने अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि शाहनूर उसे स्कूल जाते समय रास्ते में पीछा करता और अश्लील कमेंट करता था.

Advertisement

जब युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता तय किया, तो आरोपी ने फोन पर धमकी देकर रिश्ता तुड़वा दिया. 6 नवंबर की रात को जब युवती के घरवाले रिश्तेदार के घर गए थे, तभी शाहनूर ने घर में घुसकर युवती से जबरन रेप किया. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

फायरिंग के बाद आरोपी गिरफ्तार

एसपी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कोर्रो–शहजादपुर रोड पर भागने की फिराक में खड़ा है. 

सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की, खुद को घिरता देख आरोपी शाहनूर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे एक पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी.

Advertisement

मौके से तमंचा, दो खोखे, कारतूस बरामद

घायल आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो खोखे कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

सीओ सदर शिवांक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप, धमकी, घर में घुसपैठ और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही लव जिहाद के एंगल से भी जांच की जा रही है. पुलिस ने घटना के हर पहलू से जांच शुरू कर दी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement