कौशांबी: 'साथ में जान देंगे', बोल नाबालिग प्रेमिका को जहर खिलाकर मारा, खुद मौके से फरार हुआ प्रेमी

यूपी के कौशांबी में 17 वर्षीय किशोरी की जहर खाने से मौत हो गई. आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने शादी टूटने की खबर पर उसे जहर खाने के लिए प्रेरित किया और खुद भी खाने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया. हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी (File Photo: ITG) नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी (File Photo: ITG)

अखिलेश कुमार

  • कौशाम्बी ,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 17 वर्षीय किशोरी की जहर खाने से मौत हो गई. आरोप है कि उसके बॉयफ्रेंड ने शादी टूटने की खबर के बाद उसे जहर खाने के लिए उकसाया और खुद भी खाने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया और मौके से फरार हो गया.

घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पश्चिम शरीरा गांव की है. मृतका का पड़ोस में रहने वाले श्याम बाबू से कई सालों से प्रेम संबंध था. जब इस बारे में घरवालों को पता चला तो उन्होंने मिलने-जुलने पर रोक लगा दी. इसके बावजूद दोनों का मिलना जारी रहा. परिजन इस रिश्ते से परेशान होकर उसकी शादी तय कर चुके थे, बुधवार को सगाई होनी थी.

Advertisement

17 साल की नाबालिग लड़की ने खाया जहर 

सगाई की खबर मिलने पर बॉयफ्रेंड ने किशोरी से मुलाकात की और दोनों ने जहर खाने का फैसला किया. बॉयफ्रेंड के कहने पर किशोरी ने तो जहर खा लिया, लेकिन वह खुद नहीं खाया और वहां से भाग गया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी श्याम बाबू को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना पर डीएसपी जेपी पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement