UP: इलाज के नाम पर युवती को दी नशीली दवा, फिर डॉक्टर ने खींची अश्लील तस्वीरें 

कौशाम्बी में एक युवती ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान नशीली दवा देकर अश्लील फोटो खींचने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
युवती की खींची अश्लील तस्वीरें (Photo: Representational) युवती की खींची अश्लील तस्वीरें (Photo: Representational)

अखिलेश कुमार

  • कौशाम्बी ,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज के दौरान नशीली दवा खिलाकर उसकी अश्लील फोटो खींचने और बाद में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर उस पर मिलने का दबाव बना रहा था और इनकार करने पर फोटो को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था.

Advertisement

मामला पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. पीड़िता के अनुसार उसे बीपी की समस्या थी. वह अपने घर के सामने स्थित भारत क्लीनिक में इलाज कराने गई थी. क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर करन पटेल ने इलाज के दौरान उसे नशीली दवा दे दी. युवती के बेहोश होने के बाद डॉक्टर ने इस हालत का फायदा उठाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें बना लीं.

अश्लील फोटो खींचने के बाद ब्लैकमेल

आरोप है कि बाद में डॉक्टर उन्हीं तस्वीरों को दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा. वह फोन पर बात करने और मिलने का दबाव बनाता था. डॉक्टर ने धमकी दी कि अगर उसने मना किया तो वह तस्वीरों की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. पीड़िता का यह भी कहना है कि डॉक्टर ने किसी को बताने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी डॉक्टर ने गांव के एक छोटे बच्चे के हाथ से वही नशीली दवा भिजवाई और कहा कि सभी को खिला देना, जब सब सो जाएंगे तो वह वहां आ जाएगा. किसी तरह हिम्मत जुटाकर युवती ने यह पूरी बात अपने परिजनों को बताई. जब उसका भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपी गाली गलौज और धमकी देते हुए वहां से भाग गया.

पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर पिपरी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर करन पटेल के खिलाफ BNS की धारा 77, 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement