दबंग ने घर में घुसकर दलित महिला से किया रेप, जान से मारने की दी धमकी

यूपी के कौशांबी में एक दबंग ने घर में घुसकर दलित महिला के साथ रेप किया, इसी के साथ जान से मारने की धमकी दी. महिला जब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो केस नहीं दर्ज किया. इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
घर में घुसकर महिला से रेप. (Representational image) घर में घुसकर महिला से रेप. (Representational image)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में घर में घुसकर दलित महिला से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के दबंग युवक ने घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि जब वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो रिपोर्ट नहीं की गई. इसके बाद एसपी के पास पहुंची. अब पुलिस ने एसपी के आदेश पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि श्याम पाल उर्फ तोता ने 10 अक्टूबर को उसके घर में घुसकर रेप किया. इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने अगले दिन स्थानीय पुलिस चौकी कनैली में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

एसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस पर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी बृजेश कुमार से शिकायत कर पूरी बात बताई. एसपी ने पुलिस को जांच के आदेश देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर से फोन पर बताया कि सराय अकिल थाने में एक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement