कौशांबी: 14 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, जहर देने की आशंका, DM ने दिए जांच के आदेश

कौशांबी जिले के भटवरिया गांव में 14 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने बंदरों को जहर देकर मारा और यहां फेंक दिया। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी का अंतिम संस्कार किया। DM ने DFO को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement
14 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप (Photo: Screengrab) 14 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप (Photo: Screengrab)

अखिलेश कुमार

  • कौशाम्बी ,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया गांव में 14 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. सोमवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर की तरफ गए तो उन्होंने वहां मृत अवस्था में बंदरों के शव पड़े देखे. खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई.

ग्रामीणों ने तुरंत करारी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर अवाना आलमपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया और गाड़ी में भरकर गांव में फेंका गया.

Advertisement

14 बंदरों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप 

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गड्ढा खुदवाया और सभी बंदरों का अंतिम संस्कार किया. घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई और लोग बंदरों की मौत के कारण को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे. जैसे ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को मिली, उन्होंने तुरंत जिला वन अधिकारी (DFO) को मौके पर भेजने का आदेश दिया. 

DM ने दिए जांच के आदेश

DM ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से गांव के लोगों में भय और गुस्सा दोनों है. ग्रामीण चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आए और जिम्मेदार लोगों को सजा मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement