भक्त की पिटाई के आरोपों से घिरे करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया के करौली आश्रम पर बुधवार को पुलिस की एक टीम पहुंची और खानापूर्ति करके चली भी गई. इस पर करौली बाबा संतोष ने कहा कि पुलिस आई थी, वह उनका काम है और जांच करके चली गई, मेरे ऊपर समाजवादी पार्टी की सरकार में एनएसए लगा था, राजनीतिकरण के तहत मुकदमे लगे थे.
अपने ऊपर उठ रहे सवालों पर करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि मैं चाहूं तो रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकता हूं, दोनों देश के प्रतिनिधियों की स्मृतियों को मिटाकर आपसी बैर दूर करके युद्ध रुकवाया जा सकता है. गौरतलब है कि करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया तंत्र-मंत्र के साथ लोगों का इलाज करने का दावा करते हैं.
आपको बता दें कि करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर उनके ही भक्त ने अपने साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया है. बाबा संतोष सिंह भदौरिया के भक्त सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि कि वह यूट्यूब में करौली बाबा के बाबा संतोष के वीडियो बहुत देखते थे, उनसे प्रभावित होकर मैं अपने पिता और पत्नी के साथ नोएडा से उनके आश्रम में गया था.
डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, 'मैंने बाबा से कहा कि बाबा मैं परेशान रहता हूं तो उन्होंने माइक से फूंक कर कहा नमः शिवाय.. दो बार उन्होंने ऐसा कहा लेकिन मैंने कहा कि बाबा मुझे इससे कोई फायदा नहीं हुआ तो इससे वह नाराज हो गए, इसके बाद उन्होंने अपने बाउंसर उसे मुझे एक कमरे में भिजवा कर जमकर मारपीट करवाई.'
भक्त ने जैसे ही बाबा पर बाउंसरों से पिटाई का आरोप लगाया तो बाबा संतोष सिंह भदौरिया सफाई देने लगे और इसे विरोधियों की साजिश बताने लगे, लेकिन बाबा संतोष सिंह भदौरिया की सफाई की पोल एक वीडियो ने खोल ने दी. इस वीडियो के सामने आते ही बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर भक्त की पिटाई कराने का आरोप सच लगने लगा है.
नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने चमत्कार ना होने का सवाल पूछने पर करौली बाबा संतोष भदौरिया द्वारा अपने बाउंसर से पिटवाने का आरोप लगाया था. इस पर बाबा संतोष भदौरिया ने सफाई देते हुए कहा था कि वह हमसे मिला ही नहीं, हम को कोई छू नहीं सकता, कोई मारपीट नहीं हुई. बाबा संतोष भदौरिया ने भले ही मारपीट न होने का दावा किया.
लेकिन एक वीडियो ने बाबा की पोल खोल दी है. इस वीडियो में बाबा के बाउंसर डॉक्टर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी और करौली बाबा संतोष भदौरिया के बीच बहस हो रही है. इसी दौरान करौली बाबा कहते हैं कि इस पागल को बाहर निकालो. बाबा की बात सुनते ही उनके बाउंसर डॉक्टर के ऊपर टूट पड़ते हैं.
उसे घसीटने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान उनके पिता भी डॉक्टर को बचाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो बाउंसर उनको खींचकर अलग कर देते हैं. फिर डॉक्टर को बाउंसर बाहर खींच ले जाते हैं. डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी का आरोप है कि इसके बाद बाउंसर उसको एक कमरे में ले गए और उनके साथ मारपीट की. हालांकि मारपीट का वीडियो सामने नहीं आया है.
सिमर चावला