Kanpur: फिल्मी गाने की धुन पर सपा नेता के सामने लहराए असलहे, बगल में खड़ा था हिस्ट्रीशीटर, VIDEO VIRAL

कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बंदूकों के साथ डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्मी सॉन्ग बज रहा है. वीडियो में स्थानीय सपा नेता के अलावा कुछ और लोग भी दिख रहे हैं. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है.

Advertisement
कानपुर में असलहों का प्रदर्शन कानपुर में असलहों का प्रदर्शन

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

सोशल मीडिया पर कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बंदूकों के साथ डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्मी सॉन्ग बज रहा है. वीडियो में स्थानीय सपा नेता के अलावा कुछ और लोग भी दिख रहे हैं. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने वीडियो की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहे वीडियो में जो शख्स दिख रहा है उसका नाम नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर है. नरेंद्र सपा का नेता है. उसके साथ वीडियो में एक हिस्ट्रीशीटर भी नजर आ रहा है. पास में चार- पांच लोग और खड़े हैं. इनमें से कुछ लोग असलहों के साथ डांस करते देखे जा सकते हैं. वे फिल्मी सॉन्ग की धुन पर हाथ में राइफल लेकर थिरक रहे हैं. 

हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है इसकी सटीक जानकारी नहीं हो सकी है. लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जिसपर नरेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो एक साल पहले का है. नरेंद्र उर्फ पिंटू ठाकुर सपा का नगर महासचिव रह चुका है. 

वीडियो देखकर लग रहा है कि इसे किसी कमरे में शूट किया गया है. कमरे में आधा दर्जन के करीब लोग मौजूद हैं. कई के हाथ में असलहा है, जिसे वे लहरा रहे हैं और गाने की धुन पर थिरक रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब शहर में असलहों के साथ ऐसे वीडियो सामने आए हैं. लगातार कानपुर शहर से ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग अवैध असलहों का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई और ना ही किसी को सजा. शायद यही वजह है कि लोग बेखौफ होकर रील्स के चक्कर में हवाबाजी करने से बाज नहीं आ रहे. 

फिलहाल, इस वायरल वीडियो को एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हालांकि, क्या कार्रवाई की गई, क्या आरोपियों को चिह्नित करके पूछताछ की जाएगी? ऐसी कोई जानकारी कानपुर पुलिस द्वारा साझा नहीं की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement