बर्थडे पर पापा ने दी थी चांदी की चेन, स्कूल में टीचर ने उतरवाई... घर आकर 11 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी

कानपुर में छठवीं कक्षा के छात्र ने टीचर द्वारा चेन उतरवाने पर आहत होकर घर आकर आत्महत्या कर ली. टीचर ने अनुशासन के तहत चेन उतरवाकर मां को देने की बात कही थी. परिजन आत्महत्या पर संदेह जता रहे हैं. पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है.

Advertisement
स्कूल में टीचर ने उतरवाई चांदी की चेन तो घर आकर छात्र ने कर ली आत्महत्या (Photo: ITG) स्कूल में टीचर ने उतरवाई चांदी की चेन तो घर आकर छात्र ने कर ली आत्महत्या (Photo: ITG)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

स्कूलों में बच्चे इतने संवेदनशील हो गए हैं कि जरा- जरा सी बात पर सुसाइड तक कर ले रहे हैं. इसका एक दर्दनाक वाकया कानपुर में देखने को मिला. यहां स्कूल में पढ़ने गए एक छठवीं के छात्र को एक टीचर ने डिसीप्लिन का हवाला देकर उसकी चांदी की चेन उतरवा ली. साथ ही मां को स्कूल लाने पर इसे वापस देने की बात कही. बस इतनी सी बात पर छात्र इस कदर आहत हुआ कि उसने घर आकर सुसाइड कर लिया. इधर, टीचर का कहना है कि हमने चैन इसलिए उतरवाई क्योंकि वह शर्ट के ऊपर चैन लटका कर घूम रहा था जिससे चेन गिर सकती थी. अन्य छात्रों ने उसकी शिकायत की थी इसलिए चैन उतरवाई गई थी.

Advertisement

दरअसल, कानपुर के दादा नगर में रहने वाले ऋषि शर्मा नमकीन ट्रेडिंग का कार्य करते हैं जबकि उनकी पत्नी पूजा प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. उनका 11 साल का बेटा स्वास्तिक एक निजी स्कूल में छठवीं क्लास का छात्र था. इस बार उसके बर्थडे पर पिता ने उसको एक चांदी की चेन गिफ्ट में दी थी. मंगलवार को स्वास्तिक चांदी की चेन पहनकर स्कूल चला गया और उसे यूनिफॉर्म के ऊपर लटका कर घूम रहा था. ऐसे में साथी छात्रों ने टीचर से उसकी शिकायत कर दी. टीचर को लगा चेन गिर सकती है इसलिए उन्होंने स्वास्तिक को बुलाकर उसकी चेन उतरवा ली और कहा कि अब यह चेन तुम्हारी मम्मी के आने पर देंगे.

दोपहर में दोस्त के घर से होकर स्वास्तिक अपने घर पहुंचा. यहां उसकी मम्मी काम पर गई थी और पापा कंपनी में गए थे. छात्र दोपहर का खाना अपनी दादी के यहां खाता था लेकिन जब तीन बजे तक वह खाना खाने नहीं पहुंचा तो उसकी दादी उसको देखने गई. देखा तो वह दरवाजे की कुंडी में फांसी पर लटका हुआ था. शव देखते हैं घर में हड़कम्प मच गया .

Advertisement

स्वास्तिक स्कूल के बाद जिस दोस्त के यहां गया था उसने बताया कि स्वास्तिक मेरे साथ आया था, वह डर रहा था कि टीचर मम्मी को चेन देंगे तो मुझको डांट पड़ेगी. इधर, टीचर का कहना है कि मैं उसकी मां को चेन दे देती लेकिन सोचा नहीं था कि बच्चा इतना गंभीर कदम उठाएगा.

वहीं पिता का कहना है कि टीचर ने बच्चे की चेन उतरवायी थी तो उसे डर तो था लेकिन जिस तरह उसकी बॉडी कुंडे में लटकी मिली उससे लग रहा किसी ने हत्या की है. उसका गला दबाया गया हो सकता है क्योंकि उसके पैर जमीन से छू रहे थे. गोविंद नगर थाने के इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह का कहना है अभी तक यह सुसाइड ही लग रहा है. परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है. अगर वह कोई शिकायत करेंगे तो उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी .

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement