कानपुर रेपकांड... विनय सिंह समेत 6 पर लगा गैंगस्टर एक्ट, अजय ठाकुर अभी भी फरार

कानपुर शहर के बर्रा रेपकांड में पुलिस ने आरोपी विनय सिंह समेत छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस ने उसको हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के गैंग का सदस्य बताया है. आरोप है कि 3 मार्च को विनय ने छात्रा को एक हुक्का बार में बुलाकर पहले रेप किया फिर उसके शरीर पर ब्लेड से अपना नाम लिख दिया था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फाइल फोटो) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फाइल फोटो)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

यूपी में कानपुर शहर के बर्रा रेपकांड में पुलिस ने आरोपी विनय सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने उसको हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के गैंग का सदस्य बताया गया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग में 6 लड़के हैं. इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.

गौरतलब है कि बर्रा इलाके के रहने वाले डॉक्टर पति-पत्नी की 16 वर्षीय बेटी की इंस्टाग्राम पर विनय सिंह से दोस्ती हुई थी. 3 मार्च को विनय ने छात्रा को एक हुक्का बार में बुलाकर पहले रेप किया फिर उसके शरीर पर ब्लेड से अपना नाम लिख दिया था.

Advertisement

'दो अन्य लड़कों ने रेप करने की कोशिश की'

लड़की के पिता ने ये आरोप भी लगाया था कि बेटी को आरोपी कई जगह ले गया था, जहां दो अन्य लड़कों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं चार-पांच लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विनय को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.

मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया

इसके बाद हुक्का बार के संचालक को भी पकड़कर जेल भेजा था. छात्रा के पिता ने विनय को हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर का गुर्गा बताया था. इस मामले में कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद अजय ने खुद का सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए आरोपी से किसी भी प्रकार के इंवॉल्वमेंट की बात को नकारा था. अजय को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 

Advertisement

एसीपी बर्रा अभिषेक पांडे का बयान

मामले में एसीपी बर्रा अभिषेक पांडे का कहना है कि आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड देखते हुए डीएम को गैंगस्टर की स्वीकृति देने के लिए लेटर लिखा था. उधर, अजय की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement