'ले बेच डाल मेरे जेवर और खरीद स्कूटी...', गुस्से में बोली मां, सचमुच बेचने पहुंच गया नाबालिग

कानपुर में नाबालिग बच्चों की चौंकाने वाली हरकतें सामने आ रही हैं. अपने शौक पूरे करने के लिए ये बच्चे मां-बाप के गहने चुरा कर बेचने ज्वेलर्स की दुकानों तक पहुंच रहे हैं. शास्त्री नगर सराफा बाजार में एक महीने में तीसरी बार ऐसा मामला सामने आया है. ज्वेलर्स ने समझदारी दिखाते हुए बच्चों से गहने नहीं खरीदे और उन्हें उनके माता-पिता को लौटा दिया. पुलिस और बाजार कमेटी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
स्कूटी की जिद में मां के जेवर बेचने पहुंचा नाबालिग (Photo: ITG) स्कूटी की जिद में मां के जेवर बेचने पहुंचा नाबालिग (Photo: ITG)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक चिंताजनक ट्रेंड सामने आया है. यहां नाबालिग बच्चे अपने मनपसंद शौक पूरे करने के लिए घर में रखे मां और बहनों के जेवर लेकर सराफा बाजार की दुकानों में बेचने पहुंच रहे हैं. शास्त्री नगर के सराफा बाजार में पिछले एक महीने के अंदर ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दुकानदारों ने समझदारी दिखाते हुए बच्चों से गहने नहीं खरीदे.

Advertisement

ताजा मामला शास्त्री नगर की 'मा वैष्णो ज्वेलर्स' की दुकान का है, जहां एक 16 वर्षीय किशोर अपनी मां के सोने के झाले बेचने पहुंचा. पूछताछ में उसने बताया कि वह स्कूटी खरीदना चाहता है और मां ने ही गहने बेचने की अनुमति दी है. हालांकि जब दुकानदार पुष्पेंद्र जायसवाल ने उसकी बात पर शक जताया, तो उन्होंने तुरंत सराफा कमेटी के अध्यक्ष को बुलाकर बच्चे की मां से संपर्क कराया.

कुछ ही देर में नाबालिग की मां रीना कटियार दुकान पर पहुंचीं और बताया कि बेटे ने दोस्तों के दबाव में स्कूटी की जिद की थी. गुस्से में उन्होंने बेटे को झल्लाहट में गहने दे दिए थे, लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह सच में उन्हें बेचने चला जाएगा. दुकानदार ने दोनों को समझाया और गहने वापस लौटा दिए.

Advertisement

पिछले एक महीने में यह तीसरा ऐसा मामला है. 29 अक्टूबर को एक अन्य नाबालिग लड़का मोबाइल खरीदने के लिए मां की अंगूठी बेचने पहुंचा था, जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं 2 अक्टूबर को एक बच्चे ने मैगी खाने की जिद में अपनी बहन की सगाई की अंगूठी बेचने की कोशिश की थी.

दुकानदार पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अब पूरी सराफा मार्केट में यह नियम लागू किया गया है कि किसी भी नाबालिग से कोई गहना नहीं खरीदा जाएगा. उन्होंने अपील की है कि देशभर के ज्वेलर्स भी इस नियम को अपनाएं ताकि बच्चों की गलत राह पर बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लग सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement