Kanpur: पकड़ा हाथ, फिर घसीटकर ले गए अंदर... शराबी सिपाहियों ने महिला से की छेड़खानी

लालपुर चौराहे पर एक सब्जी की दुकान में नशे बाजी कर रहे हैं कुछ लोगों की दुकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की, जिसकी जांच करने पीआरबी गाड़ी से पुलिस जवान पहुंचे, जो खुद ही नशे में थे और नशे में उन्होंने घर में घुसकर दुकान वाले की पत्नी से ही छेड़खानी की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की खाकी पर एक बार फिर दाग लगा है. दरअसल, यहां के लालपुर चौराहे पर एक सब्जी की दुकान में नशे बाजी कर रहे हैं कुछ लोगों की दुकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की, जिसकी जांच करने पीआरबी गाड़ी से पुलिस जवान पहुंचे, जो खुद ही नशे में थे और नशे में उन्होंने घर में घुसकर दुकान वाले की पत्नी से ही छेड़खानी की.

Advertisement

आरोप है कि पुलिसवाले उसकी पत्नी का हाथ पकड़ कर कमरे के अंदर घसीट ले गए. इसके बाद महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली. आसपास के लोगों को बुला लिया. महिला के चिल्लाने से घबराए पुलिसकर्मी भागने लगे तो महिला ने पुलिस जीप में ही एक पुलिस वाले को पकड़ कर कपड़ों से पिटाई शुरू कर दी. फिर चौराहे पर काफी हंगामा हुआ.

एक सिपाही तो मौके से भाग गया तो दूसरे को थाने की पुलिस ने आकर पकड़ लिया. पति का आरोप है कि मैं घर में खाना खा रहा था, तभी दोनों सिपाही आए, बगल की दुकान का ताला खोल कर दारु पी और मेरे घर में मेरी पत्नी लेटी थी, उसके पास घुस गए, उसका हाथ पकड़ा छेड़खानी की, एक सिपाही जीप में बैठा है, एक भाग गया.

इस मामले में हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई शुरू की है. एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि महिला की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज करके दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई की जा रही है, दोनों सिपाहियों के नाम हरिओम और सुशांत है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement