शादी में बुलेट और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर लौटी बारात, दूल्हे सहित 50 बारातियों पर FIR

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शादी समारोह के बीच दूल्हा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा. जब बुलेट और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो बारात लौट गई. इसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे सहित 50 बारातियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
अतिरिक्त दहेज नहीं मिला तो लौटी बारात. (Representational image) अतिरिक्त दहेज नहीं मिला तो लौटी बारात. (Representational image)

सूरज सिंह

  • कानपुर,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने दुल्हन के पिता से बुलेट और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी. जब दूल्हे की मांग पूरी नहीं हुई तो बारात वापस हो गई. दूल्हा और उसके परिवार वाले बारात को बिना दुल्हन के ही वापस ले गए. इसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे सहित 50 बारातियों पर अतिरिक्त दहेज मांगने को लेकर FIR दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रूरा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी मोतीलाल ने थाने में अतिरिक्त दहेज मांगे जाने की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी अहिरन गढ़ेवा निवासी मुन्नू सिंह उर्फ मुन्नू पाल के लड़के बादल के साथ तय हुई थी. बारात तय तारीख 18 जून को तिगाईं स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी, जिसका स्वागत सत्कार किया गया, द्वारचार हुआ.

मंडप पर पहुंचते ही दूल्हा करने लगा अतिरिक्त दहेज की मांग

शादी की जब अगली रस्म की गई तो दूल्हा मंडप पर पहुंचा. वहां दूल्हे की तरफ से दहेज की अतिरिक्त मांग कर दी गई, इसमें एक बुलेट और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. इसी दौरान बारातियों और जनातियों के बीच मारपीट हो गई. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

Advertisement

सीओ बोले- एफआईआर के बाद मामले की जांच में जुटी है पुलिस

दुल्हन के पिता ने शिकायत में कहा कि 9 जून को दूल्हे को एक बाइक खरीद कर दी थी. इसके बाद भी दहेज में फिर से बुलेट और एक लाख रुपयों की मांग करने लगा. दुल्हन के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे समेत 50 बारातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अकबरपुर सीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement